---विज्ञापन---

खेल जगत से बुरी खबर; मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की सिर पर चोट लगने से मौत

International Kabaddi Player Died During Match, अमृतसर/गुरदासपुर: पंजाब के अमृतसर से खेल जगत के लिए एक बुरी खबर आई है। यहां अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनप्रीत मन्नू की मौत हो गई। उनकी जान सिर पर चोट लगने की वजह से हुई है। हालांकि अभी इसे जांच का विषय माना जा रहा है और लाश के पोस्टमॉर्टम की […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 11, 2023 14:09
Share :

International Kabaddi Player Died During Match, अमृतसर/गुरदासपुर: पंजाब के अमृतसर से खेल जगत के लिए एक बुरी खबर आई है। यहां अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनप्रीत मन्नू की मौत हो गई। उनकी जान सिर पर चोट लगने की वजह से हुई है। हालांकि अभी इसे जांच का विषय माना जा रहा है और लाश के पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

 

---विज्ञापन---

और पढ़ें – एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए करोड़ों रुपये लेते हैं Cristiano Ronaldo, टॉप लिस्ट में विराट कोहली भी शामिल

 

---विज्ञापन---
  • गांव मसाना के सरपंच बिक्रमजीत सिंह ने बताया-एक बेहतरीन जाफी था मनप्रीत सिंह

जिला गुरदासपुर के हलका डेरा बाबा नानक से संबंधित गांव मसाना के सरपंच बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि उनके गांव का होनहार अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह एक बेहतरीन जाफी (Catcher) था। आज अमृतसर जिले के गांव खतराई कलां में उसकी उस वक्त मौत हो गई, जब मैच खेल रहा था। हालांकि शुरुआती जानकारी में मौत की वजह सिर पर चोट लगना बताई जा रही है, लेकिन पुलिस की मानें तो यह बात भी जांच का विषय है कि खेल के दौरान आखिर सिर पर चोट लगी कैसे। फिलहाल उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार पुलिस कर रही है।

सरपंच विक्रम सिंह ने बताया कि हाल ही में मनप्रीत न्यूजीलैंड से कबड्डी खेलकर लौटा था। पिछले महीने ही उसके (खिलाड़ी मनप्रीत के) पिता मोहन सिंह की भी मौत हुई थी। वह अपने पीछे छोटा भाई प्रभजोत सिंह पत्नी और मासूम बच्ची को छोड़ गया है। इस तरह निधन खेल जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शुक्रवार को केशव घर में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 10, 2023 09:19 PM
संबंधित खबरें