TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

गुरदासपुर में दर्दनाक हादसा, टक्कर के बाद पति-पत्नी को कई मीटर तक घसीटकर ले गई बुलैरो, दोनों की मौत

Gurdaspur Tragic Accident, गुरदासपुर (हरमन): गुरदासपुर के काहनूंवान से सड़क हादसा एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक बलैरो और बाइक टक्कर हुई। इस हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि टक्कर के बाद बुलैरो गाड़ी ने बाइक पर सवार पति-पत्नी को काफी दूर तक […]

Gurdaspur Tragic Accident, गुरदासपुर (हरमन): गुरदासपुर के काहनूंवान से सड़क हादसा एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक बलैरो और बाइक टक्कर हुई। इस हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि टक्कर के बाद बुलैरो गाड़ी ने बाइक पर सवार पति-पत्नी को काफी दूर तक घसीटा जिसकी वजह उनकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी गाड़ी छोड़कर मौके फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

माथा टेक कर वापस आ रहे थे पति-पत्नी

जानकारी के अनुसार, ये हादसा थाना काहनूंवान के अधीन गांव नानोवाल खुर्द नजदीक तुगलवाल-भैनी मियां खां रोड पर हुआ है। बाइक पर सवार निर्मल सिंह और उसकी पत्नी तरसेम कौर के पास के गांव नानोवाल खुर्द में संत बाबा लाल सिंह कुली वालों के तपस्थल पर माथा टेक कर वापस घर जा रहे थे। हादसे के बाद मौके मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। यह भी पढ़ें: गुरदासपुर में पलटी स्कूल बस, बच्चों समेत 4 टीचर घायल, पेरेंट्स ने ड्राइवर पर लगाए गंभीर आरोप

उलटी तरफ से बुलैरो ने पति-पत्नी को घसीटा

पुलिस ने बताया कि तुगलवाल-भैनी मियां खां रोड पर उलटी तरफ के तुगलवाल वाली साईड से आ रही बुलैरो गाड़ी ने बाइक पर टक्कर मार दी। बुलैरो और बाइक की टक्कर काफी जबरदस्त थी। टक्कर के बाद बुलैरो ने बाइक पर सवार पति-पत्नी को काफी दूर तक घसीट कर ले गई। इसके बाद गाड़ी जा कर पेड़ टकरा गई। इस दौरान यह पति-पत्नी गाड़ी और पेड़ के बीच बुरी तरह कुचले गए।


Topics:

---विज्ञापन---