---विज्ञापन---

G20 Summit में आ रहे खास मेहमान को Welcome कहने का अपना अंदाज; इस कलाकार ने बनाई Biden की खूबसूरत पेंटिंग

अमृतसर: राजधानी दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी में भारत कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। एक ओर इस सम्मेलन में आ रहे सरकारी तंत्र देसी-विदेशी मेहमानों की आवगभगत के लिए दिन-रात एक कर रहा है, वहीं स्थानीय स्तर पर इसके लिए उत्साह देखा जा सकता है। इसी कड़ी में अमृतसर के एक पेंट आर्टिस्ट […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Feb 8, 2024 23:46
Share :

अमृतसर: राजधानी दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी में भारत कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। एक ओर इस सम्मेलन में आ रहे सरकारी तंत्र देसी-विदेशी मेहमानों की आवगभगत के लिए दिन-रात एक कर रहा है, वहीं स्थानीय स्तर पर इसके लिए उत्साह देखा जा सकता है। इसी कड़ी में अमृतसर के एक पेंट आर्टिस्ट ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की शानदार पोर्ट्रेट के रूप में अपने मन के भावों को रंगों से सजाया है। पोर्ट्रेट इतनी सुंदर है कि जो भी देखता है, उसी के मुंह से ‘वाह भाई वाह’ निकलता है।

  • अब से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रतिभा देवी सिंह पाटिल की पोर्ट्रेट भी बना चुके डॉ. जगजोत सिंह

  • ऐक्रेलिक पेंट्स से सजी बाइडेन की 7 फीट ऊंची और 5 फीट चौड़ी पोर्ट्रेट को 10 दिन में किया है कलाकार ने तैयार

ध्यान रहे, 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी इस बार भारत के हिस्से में है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 और 10 सितंबर को हो रहे इस भव्य आयोजन के लिए सुरक्षा के अलावा तमाम तरह के इंतजाम किए गए हैं। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत 19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और दूसरे उच्च पदाधिकारी शामिल होंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: भारत-पाक बाॅर्डर पर बसा है टीचर फैक्ट्री गांव, टीचर्स डे पर जानें 250 शिक्षक देने वाले ‘अध्यापक खेड़ा’ विलेज की कहानी

इन्हीं में से एक जो बाइडेन को अपने तरीके से वेलकम कहने के लिए अमृतसर के अमृतसर के कलाकार डॉ. जगजोत सिंह ने बाइडेन की 7 फीट ऊंची और 5 फीट चौड़ी पोर्ट्रेट (Joe Biden Portrait) बनाई है। हाथों से बनाई गई यह पेंटिंग हर किसी को अपनी तरफ लुभा रही है।

---विज्ञापन---

<

>

इस बारे में बात करते हुए जगजोत सिंह ने कहा कि जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भारत आ रहे हैं। इसी खास अवसर पर उन्होंने बाइडेन की पोर्ट्रेट तैयार की है। जब पीएम मोदी अमेरिका गए तो उनका जोरदार स्वागत हुआ। उसी समय मैंने मन बना लिया थाकि जब भी अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आएंगे तो मैं अमेरिकी राष्ट्रपति की पेंटिंग बनाऊंगा।

जगजोत सिंह ने बताया कि ऐक्रेलिक पेंट्स से सजी इस पोट्रेट को उन्होंने दस दिन में तैयार किया है। उन्होंने यह भी बताया कि अपने पेंटिंग करियर में अब पहले वह अपने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रतिभा देवी सिंह पाटिल की पोर्ट्रेट बनाकर भी कई सम्मानपत्र हासिल कर चुके हैं।

Xanax online

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 05, 2023 01:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें