TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

पंजाब के पूर्व CM चन्नी की मुसीबतें बढ़ी, अब गोवा में जमीन पर विजिलेंस की नजर, आदेश- एक-एक रिकॉर्ड खंगालो

Former Punjab CM Channi Troubles: पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी की मुसीबत अब बढ़ सकती हैं। गोवा बीच के किनारे पंजाब सरकार की 8 एकड़ जमीन को सस्ते रेट में लीज पर देने वाले मामले में विजिलेंस टीम की जांच अब पूरी होने वाली है। विजिलेंस टीम ने करीब 4 महीने पहले इस […]

Former Punjab CM Channi Troubles: पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी की मुसीबत अब बढ़ सकती हैं। गोवा बीच के किनारे पंजाब सरकार की 8 एकड़ जमीन को सस्ते रेट में लीज पर देने वाले मामले में विजिलेंस टीम की जांच अब पूरी होने वाली है। विजिलेंस टीम ने करीब 4 महीने पहले इस मामले की जांच शुरू की थी।

मामला क्या है?

कहा जा रहा है कि गोवा में मौजूद पंजाब सरकार की इस 8 एकड़ जमीन पर सिर्फ कृषि या बागवानी करने की इजाजत थी, लेकिन जमीन को एक 5 स्टोर होटल को सस्ते दाम में लीज पर दिया गया है। आरोप हैं कि पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के कार्यकाल के दौरान इस 8 एकड़ जमीन को 5 स्टार होटल चेन को अलॉट कर दिया गया। पंजाब सरकार की गोवा की बीच पर स्थित इस जमीन को नई टूरिज्म पॉलिसी के तहत एक लाख रुपए प्रति महीने पर अलॉट किया गया। यह भी पढ़ें: फिरोजपुर में 12 किलो हेरोइन बरामद, 2 नशा तस्कर गिरफ्तार, डिजायर कार में छिपाए थे 16 पैकेट

सीएम मान ने दिए आदेश

जानकारी के अनुसार, सीएम मान ने संबंधित विभाग को जमीन संबंधी रिकॉर्ड विजिलेंस टीम को सौंपने के आदेश दिए गए थे, साथ ही इस मामले की जांच को तेज करने को कहा था।

मामले में क्या है चन्नी का रोल

सुत्रों के अनुसार, चन्नी को इस जमीन से जुड़े सभी मामलों का पहले से पता था। कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में चन्नी सांस्कृतिक विभाग के मंत्री थे। उस दौरान भी चन्नी को गोवा में पंजाब सरकार की इस जमीन बारे पूरी जानकारी थी, क्योंकि इसके लिए कई होटल कंपनियां पंजाब सरकार से संपर्क साधने की कोशिश की थी। इसके बाद जब चन्नी सीएम बन गए तो उन्होंने सरकार की इस जमीन लीज पर देने के लिए मंजूरी दे दी।


Topics:

---विज्ञापन---