---विज्ञापन---

जगह-जगह गुमशुदगी के पोस्टर लगे तो मिले पंजाब के गुम हुए पूर्व Deputy CM सुखबीर बादल

Firozpur MP Sukhbir Badal Got Missing, फिरोजपुर: पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री आखिर मिल ही गए। गनीमत है कि उन्हें अपने लोकसभा हलके फिरोजपुर की याद आ गई, वरना इलाके की जनता एड़ियां उठा-उठाकर उनकी राह देख रही थी। जगह-जगह सुखबीर बादल की गुमशुदगी के पोस्टर भी लगा दिए थे। लोगों की मेहनत रंग लाई। […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Aug 22, 2023 14:35
Share :

Firozpur MP Sukhbir Badal Got Missing, फिरोजपुर: पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री आखिर मिल ही गए। गनीमत है कि उन्हें अपने लोकसभा हलके फिरोजपुर की याद आ गई, वरना इलाके की जनता एड़ियां उठा-उठाकर उनकी राह देख रही थी। जगह-जगह सुखबीर बादल की गुमशुदगी के पोस्टर भी लगा दिए थे। लोगों की मेहनत रंग लाई। गुमशुदगी के पोस्टर लगे तो सुबह का भूला शाम को घर लौट ही आया। हालांकि इससे पहले यहां तक कि केंद्र सरकार की तरफ से NDRF की टीमों को यहां भेजा, तब भी सुखबीर बादल कहीं नजर नहीं आए थे।

  • लोगों को दरिया 8 बेड़े, चारा और प्लास्टिक शीट दिलवाई पूर्व डिप्टी सीएम ने, अपनी पार्टी के नेताओं और समाजसेवियों से की पीड़ितों की मदद करने की अपील

बता दें कि पंजाब में इन दिनों बाढ़ की वजह से हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। एक ओर प्रदेश की सरकार ने अपने तमाम मंत्री-विधायकों को आम जनता के दर्द को समझने के लिए इस दंश से निकालने के लिए फील्ड में उतार रखा है, वहीं लोगों को एक चेहरे की कमी खल रही थी। यह शख्स कोई और नहीं, बल्कि प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल हैं। कहने को सुखबीर बादल पंजाब के सरहदी लोकसभा क्षेत्र फिरोजपुर के निर्वाचित सांसद हैं, मगर लोगों का आरोप है कि इन बुरे हालात के बीच भी वह अपने वोटरों की सुध नहीं ले रहे। हलके में तो सुखबीर की गुमशुदगी के पोस्टर भी लगे देखे गए।

---विज्ञापन---

आखिर आलोचना का असर भी देखने को मिला। रविवार तक फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं फिरोजपुर के मौजूदा सांसद (शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख) सुखबीर बादल की गुमशुदगी के पोस्टरों की भरमार थी, वहीं इसके बाद सोमवार को लाेगों के बीच पहुंच गए। उन्होंने बीते दिन विधानसभा हलकों फिरोजपुर देहात और फिरोजपुर शहरी का दौरा किया। भारत-पाक सरहद पर कंटीली तार से लगते बाढ़ प्रभावित लोगों की बात सुनी। हुसैनीवाला स्थित शहीद भगत सिंह, राजगुरु और शहीद सुखदेव के स्मारकों पर भी सुखबीर गए।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व डिप्टी सीएम ने लोगों को दरिया 8 बेड़े, चारा और प्लास्टिक शीट दिलवाई हैं। साथ ही अपनी राजनैतिक पार्टी के नेताओं और समाजसेवियों से बाढ़पीड़ित लोगों की मदद करने की अपील की। इस दौरान सुखबीर बादल ने बाढ़ की वजह पर भी बात की। उन्होंने कहा कि यह पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार की नाकामी है, क्योंकि भाखड़ा और पौंग डैम से छोड़े गए पानी की निकासी के लिए सरकार की तरफ से वक्त रहते कोई उचित प्रबंध नहीं किया गया।

---विज्ञापन---

बहुत से नेताओं की गुमशुदगी के लग चुके हैं पोस्टर

उधर, यह बात भी ध्यान देने वाली है कि पंजाब में अब कई बड़े नेताओं की गुमशुदगी के पोस्टर चस्पा हो चुके हैं। इनमें गुरदासपुर के भाजपा सांसद सनी देओल और चंडीगढ़ में किरण खेर पर कई बार हलके की सुध नहीं लेने के लिए विरोधियों की तरफ से कटाक्ष किया गया है, वहीं अब सुखबीर भी इस लिस्ट में आ गए।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Aug 22, 2023 02:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें