Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

50 लाख दो, नहीं दो मार देंगे…नूरां सिस्टर्स को मैसेज कर धमकाया, भगवानपुरिया से कनेक्शन सामने आया

Famous Punjabi Sufi Singer Nooran Sisters Have Death Threate: सिंगर सुल्ताना नूरां से फोन पर मैसेज के जरिए रंगदारी की मांग की गई है।

Famous Punjabi Sufi Singer Nooran Sisters Have Death Threate, जालंधर: पंजाब की मशहूर सूफी गायिका नूरां सिस्टर्स एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई है। नूरां सिस्टर्स की सुल्ताना नूरां से फोन पर रंगदारी मांगी गई है और साथ ही पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। सिंगर ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी है। सिंगर सुल्ताना नूरां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें शुक्रवार सुबह फोन पर मैसेज के जरिए रंगदारी की मांग की गई है।

अज्ञात नंबर से आया धमकी भरा मैसेज

सिंगर सुल्ताना नूरां ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह उन्हें एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया था। इस मैसेज में पहले तो व्यक्ति ने खुद को कुख्यत गैंगस्टर जग्गू भगवान पुरिया का करीबी बताया। इसके बाद 50 लाख रुपए की फिरौती की मांगने लगा। आरोपी ने मैसेज में ये भी लिखा कि अगर सिंगर ने उसे ये पैसे नहीं दिए तो वो इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। ये मैसेज पढ़ने के बाद सिंगर के पति ने बिना देरी किए शुक्रवार को जालंधर के थाना डिवीजन नंबर-1 में इसकी शिकायत दी गई। पुलिस ने मैजेस के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और नंबर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी। यह भी पढ़ें: इश्क में चली गई जान…इंजीनियर बनने दिल्ली आया, मुस्लिम लड़की के प्यार में फंसा, 3 बहनों का इकलौता भाई था

जांच में जुटी पुलिस 

इस मामले की जांच कर रहे पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने बताया कि जिस नंबर से फोन आया है उसकी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। साइबर सेल को फोन नंबर की जांच का जिम्मा सौंपा दिया गया है। अब साइबर सेल उक्त फोन नंबर की सारी डिटेल्स को लेकर जांच करेगी।

कौन है गैंगस्टर जग्गू भगवान पुरिया

बता दें कि, गैंगस्टर जग्गू भगवान पुरिया भारत के सबसे अमीर गैंगस्टरों की लिस्ट में शुमार है। गैंगस्टर जग्गू गुरदासपुर के भगवानपुर गांव का रहने वाला है। गांव ध्यानपुर में एक हत्या के मामले को लेकर जग्गू सुर्खियों में आया था।


Topics:

---विज्ञापन---