---विज्ञापन---

पंजाब ओपन डिबेट चैलेंज में कूदे नवजोत सिद्धू, मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर कही बड़ी बात

Navjot Singh Sidhu Target Punjab CM Mann: नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम मान को गवर्नर द्वारा लिखी चिट्ठी और पूछे गए सवालों को लेकर घेरा है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 19, 2023 12:39
Share :

Navjot Singh Sidhu Target Punjab CM Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं को ओपन डिबेट के लिए चैलेंज किया था, जो 1 नवंबर यानी पंजाब दिवस के दिन होने वाली है। सीएम मान की तरफ से रखे गए इस ओपन डिबेट चैलेंज में अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री हो गई है। नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम को गवर्नर द्वारा लिखी चिट्ठी और पूछे गए सवालों को लेकर घेरा है। इतना ही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम मान को भगोड़ा तक कह दिया है।

मुख्यमंत्री को लेकर सिद्धू के बिगड़े बोल

नवजोत सिंह सिद्धू ने X पर पोस्ट शेयर करके सीएम मान से कुछ तीखे सवाल पूछे है। साथ ही सिद्धू ने सीएम पर ओपन डिबेट को लेकर भी तंज कसा और लिखा कि- क्या सीएम मान के अंदर इतनी हिम्मत है कि वो फाइनेंशियल इमरजेंसी की ओर जा रहे पंजाब के मुद्दे पर डिबेट कर सकें। इतना ही नहीं सिद्धू ने भगवंत मान को भगोड़ा मुख्यमंत्री भी कहा है। अपनी X पोस्ट में सिद्धू ने आगे लिखा कि पंजाब में रेत, शराब और केबल जैसे माफिया खुलेआम चल रह हैं, कौन है जो इन्हे संरक्षण दे रहा है। ये माफिया राज्य के राजस्व को लूट रहे है और पंजाब की सरकार उधार के लिए गए पैसों के लिए आम जनता से टैक्स वसूल रही है। इसके साथ ही सिद्धू ने गवर्नर द्वारा सीएम को लिखे गए लेटर का जिक्र करते हुए बताया कि पंजाब पर करीब 60000 करोड़ का कर्जा हो चुका है। गवर्नर की चिट्ठी ने सीएम के झूठ से पर्दा उठा दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कलयुगी मां की शर्मनाक हरकत… इश्क में इतनी अंधी हुई कि कर दिया डेढ़ साल के बेटे का सौदा

ओपन डिबेट चैलेंज

बता दें कि, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं को SYL सहित प्रदेश के कइ मुद्दों पर बहस करने के लिए ओपन डिबेट चैलेंज दिया है। ये ओपन डिबेट चैलेंज पंजाब दिवस के दिन यानी 1 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 19, 2023 12:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें