TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

न किसान मंडी में रात काटेगा, न उसकी फसल… धान की खरीद को लेकर सीएम मान के सख्त आदेश

CM Bhagwant Mann Purchase of Paddy: सीएम भगवंत मान ने आज (शुक्रवार) चंडीगढ़ में सभी जिले के डीसी के साथ मीटिंग की। इस दौरान धान की खरीद को लेकर उन्होंने डीसी को सख्त को हिदायतें जारी की है। उन्होंने कहा कि पंजाब में न किसान मंडी में रात काटेगा और न उसकी फसल… मान सरकार […]

CM Bhagwant Mann Purchase of Paddy: सीएम भगवंत मान ने आज (शुक्रवार) चंडीगढ़ में सभी जिले के डीसी के साथ मीटिंग की। इस दौरान धान की खरीद को लेकर उन्होंने डीसी को सख्त को हिदायतें जारी की है। उन्होंने कहा कि पंजाब में न किसान मंडी में रात काटेगा और न उसकी फसल... मान सरकार इस फार्मूले पर काम करेगी।

त्योहारों से पहले फसल की खरीद होनी है पूरी

सीएम मान ने डीसी की इस बैठक में कुछ अहम फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में अब धान की खरीद के साथ ही लिफ्टिंग को भी यकीनी बनाया जाएगा। डीसी को रोजाना 7 से 8 मंडियों में जाकर खरीद का जायजा लेना होगा। त्योहारों से पहले फसल की खरीद पूरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मंडियों में धान क्रमवार ही आएगी और क्रमवार ही धान की रोपाई होगी। यह भी पढ़ें-पंजाब कैबिनेट की अहम फैसले पर मुहर, 31 दिसंबर तक 3 फीसदी अतिरिक्त स्टांप ड्यूटी से छूट

किसानों को पराली के लिए जागरूक किया जाए

इस दौरान बैठक में पराली की समस्या के मुद्दे पर बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि सभी किसानों को पराली मुद्दे पर जागरूक किया जाए और आने वाले 15 दिनों में मॉनटरिंग भी की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा 23 हजार मशीनें और दी जाएंगी। सभी जिलों के डीसी को मशीनों का सही इस्तेमाल करवाने के लिए सख्त हिदायतें जारी की हैं।

1 अक्तूबर से शुरू हो गई है धान की खरीद

बता दें कि एक अक्तूबर से पंजाब की मंडियों में धान की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने मंडियों में धान की सुचारु खरीद के लिए प्रदेश भर में 1804 खरीद केंद्र स्थापित किए हैं। फसल की तुरंत खरीद और उठान के लिए सरकार ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। इसके अलावा मंडियों में भीड़-भाड़ से बचने के लिए 364 अस्थायी मंडियां भी अधिसूचित की गई हैं।


Topics:

---विज्ञापन---