TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Punjab News : आतंकी के नाम से कारोबारी को आया फोन, मांगी इतने लाख की रंगदारी, जानें फिर क्या….

Punjab News : कुछ दिन पहले गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए आतंकी (Terriost) अर्श डाला (Arsh Dala) को आतंकी घोषित किया था। अर्श डाला अब फिर सुर्खियों में है। आतंकी डाला के नाम पर लुधियाना के फर्नीचर कारोबारी (Business Man) से 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। आपको बता […]

Arsh Dala
Punjab News : कुछ दिन पहले गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए आतंकी (Terriost) अर्श डाला (Arsh Dala) को आतंकी घोषित किया था। अर्श डाला अब फिर सुर्खियों में है। आतंकी डाला के नाम पर लुधियाना के फर्नीचर कारोबारी (Business Man) से 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। आपको बता दे कि अर्श डाला को बारदेके कत्लकांड (Bardeke Messacre) के बाद आतंकी घोषित कर दिया था।

कनाडा से चलाता है गिरोह

आतंकी अर्श डाला कनाडा (Canada) से ही अपना गिरोह खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) चलाता है। उसके नाम पर ही कारोबारी को 30 लाख रुपए की रंगदारी देने का फोन आया है। फोन पर दी गई धमकी में कहा है कि रुपए का इंतजाम नहीं होने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहे।

विदेशी नंबर से मिली धमकी

कारोबारी ने विदेशी नंबर से आयी कॉल की रिकार्डिंग पुलिस को सौंपी है। पुलिस वॉयस सैंपल की जांच करवा रही हैं। पुलिस कारोबारी को सुरक्षा देने की तैयारी में हैं। हालांकि पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया हैं।

आतंकी के पिता से पूछताछ

पुलिस आतंकी अर्श डाला के पिता चरनजीत सिंह से लगातार पूछताछ कर रही है। उसको फरीदकोट जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। सूत्रों मुताबिक चरणजीत सिंह ने गांव बारदेके में हुए कत्लकांड की वीडियो कई लोगों को वायरल की और उनसे फिरौती मांगी हैं। पुलिस इस मामले में उस फोन की भी तलाश कर रही है जिसे चरनजीत ने इस्तेमाल किया है।


Topics:

---विज्ञापन---