TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

गलती से बॉर्डर पार पहुंचा BSF जवान, छिपकर आए पाकिस्तानी रेंजर ने पकड़ा, मच गया हड़कंप

Punjab News: फिरोजपुर जिले के ममदोट कस्बे से सटे पाकिस्तानी बॉर्डर के पास छिपकर आए पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ जवान को दबोच लिया और उसकी राइफल छीन ली। इसके बाद जवान को अपने साथ ले गए। जिसके बाद इसकी सूचना बीएसएफ अफसरों को मिली तो उनके होश उड़ गए।

BSF Jawan
सरबजीत सिंह, पंजाब Punjab News: पंजाब में फिरोजपुर जिले के ममदोट कस्बे से सटे पाकिस्तानी बार्डर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ममदोट की तरफ फेंसिंग पार खेत में गेहूं काट रहे किसानों की निगरानी कर रहे बीएसएफ जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स उठा ले गए। इस घटना की सूचना के बाद बीएसएफ अफसरों में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार सुबह की है। बीएसएफ अफसर अपने जवान को छुड़वाने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स के अधिकारियों के साथ बुधवार रात से मीटिंग कर रहे हैं, लेकिन गुरुवार देर शाम तक जवान को नहीं छोड़ा गया है। गलती से पहुंचा पाकिस्तानी सीमा में सूत्रों से पता चला है कि बुधवार सुबह किसान कंबाइन लेकर फेंसिंग पर लगे गेट नंबर-208/1 के रास्ते खेत से गेहूं काटने गए। किसानों की निगरानी के लिए दो बीएसएफ जवान (जिन्हें किसान गार्ड कहते हैं) भी उनके साथ गए। गर्मी के चलते एक बीएसएफ जवान पेड़ की छांव के नीचे जाकर बैठ गया। पेड़ जीरो लाइन पार पाकिस्तान की सीमा में लगा था। इस बात की जानकारी जवान को नहीं थी। पाकिस्तानी किसान ने देख लिया कि बीएसएफ जवान उनकी सीमा के अंदर बैठा हुआ है। किसान ने इसकी जानकारी पाकिस्तानी रेंजर्स को दी। छिपकर आए और उठाकर ले गए बताया जा रहा है कि पाक किसान की सूचना पर छिपकर आए पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ जवान को पकड़ लिया और उसकी राइफल छीन ली। इसके बाद जवान को अपने साथ ले गए। जिसके बाद इसकी सूचना बीएसएफ अफसरों को मिली तो हड़कंप मच गया। बीएसएफ के कई अफसर मौके पर पहुंचे पाकिस्तानी रेंजर्स के अधिकारियों से बातचीत शुरू की। पाकिस्तानी अधिकारियों के रवैये को देखने के बाद श्रीनगर से बीएसएफ की बटालियन 24 ममदोट में शिफ्ट किया गया है। जवान को छुड़वाने के लिए चल रही बातचीत सूत्रों से पता चला है कि सभी छोटे बड़े अधिकारी बीएसएफ की चेक पोस्ट जल्लोके पहुंच गए। उसके बाद जवान को छुड़वाने के लिए पाक रेंजर्स अधिकारियों से बात कर रहे हैं। गुरुवार को भी दोनों सेना के अधिकारियों के बीच बातचीत का दौर जारी है।


Topics: