Brutal Murder Child For Bali: पंजाब के खन्ना से बलि देने के लिए एक बच्चे की बेरहमी से हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने पड़ोस के एक 4 साल के बच्चे की बलि देते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी युवक वारदात के होने के 4 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक ने बताया उसने तांत्रिक के कहने बच्चे की बलि दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये मामला खन्ना के अलोड़े इलाके का है और मृतक बच्चे की पहचान रवि राज के रूप में हुई है। मृतक बच्चे के माता- पिता मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं।
पिता ने बताई वारदात की कहानी
बच्चे के पिता ने बताया कि सोमवार रात वो उसके तीन बच्चे और पत्नी घर में फर्श पर सो रहे थे। रात के दो बजे करीब पिता की आंख खुली तो उसने देखा कि उनके बिस्तर पर एक मोबाइल फोन पड़ा है जो उनके परिवार का नहीं है। इसी बीच उन्होंने देखा कि बिस्तर से उनका 4 साल बेटा रवि राज गायब है। इसके बाद परिवार में अफरा-तफरी मच गई और बच्चे को ढूंढना शुरू किया गया। पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्चे तलाशने लगी। घर से कुछ दूर पर एक बच्चे का शव मिला। पहचान में शव रवि राज का निकला।
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Punjab Visit: दूसरे दिन भी गोल्डन टेंपल में दिखे, सब्जियां काटीं और झूठे बर्तन धोए
4 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार
बच्चे की हत्या से परिवार में मातम पसर गया। वहीं, पुलिस गली में लगे CCTV की फुटेज खंगालने लगी। फुटेज से पता चला कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने बच्चे को घर से गायब किया और कंधे पर टांग कर ले गया। आरोपी की पहचान अरविंदर कुमार (23) के रूप हुई है। एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने 4 घंटे के अंदर सारे सबूत इक्ट्ठा कर लिए हैं। हत्या के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने के मकसद से बच्चे के खून से लथपथ कपड़े और वारदात में इस्तेमाल चाकू को छिपा दिया था। हालांकि पुलिस ने हत्या के सभी बरामद कर लिये।
तांत्रिक के कहने पर बच्चे की बलि
एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने बच्चे की हत्या तांत्रिक के कहने पर की है, तांत्रिक ने उसे देवी-देवताओं की पूजा करने के लिए बच्चे की बलि चढ़ाने को कहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी तांत्रिक की तलाश कर रही है।