---विज्ञापन---

पाकिस्तान जा रहे 11 बांग्लादेशी BSF ने पकड़े; कंधों पर चढ़ा बॉर्डर क्रॉस करा रहा था एजेंट, दीवार फांद रही महिला का गर्भपात

Attempt To Cross The Border: अमृतसर के अटारी स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 11 बांग्लादेशियों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ये गैर कानूनी तरीके से पाकिस्तान में एंट्री करने की कोशिश कर रहे, लेकिन इसी बीच धरे गए। यहां इस मामले में एक और बड़ी बात यह भी है कि सीमा पार करने के लिए सीढ़ी का जुगाड़ नहीं हुआ तो एजेंट इन लोगों को अपने कंधों पर चढ़ाकर दीवार पार कराने की कोशिश कर रहा था।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 14, 2023 01:08
Share :

Attempt To Cross The Border, अमृतसर: अमृतसर के अटारी स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 11 बांग्लादेशियों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ये गैर कानूनी तरीके से पाकिस्तान में एंट्री करने की कोशिश कर रहे, लेकिन इसी बीच धरे गए। यहां इस मामले में एक और बड़ी बात यह भी है कि सीमा पार करने के लिए सीढ़ी का जुगाड़ नहीं हुआ तो एजेंट इन लोगों को अपने कंधों पर चढ़ाकर दीवार पार कराने की कोशिश कर रहा था। इस जुगत में दीवार फांद रही एक महिला का गर्भपात भी हो गया। फिलहाल बीएसएफ इसे मानव तस्करी का मामला मानकर जांच कर रही है।

  • 11 अगस्त को अटारी पहुंचे थे 11 बांग्लादेशी और 3 बंगाली, रिट्रीट सैरेमनी के बाद पाकिस्तान जाते वक्त संदिग्ध हालात में देख अमृतसरवासी एजेंट ने किया सौदा

पकड़े गए 11 बांग्लादेशी नागरिकों में मोहम्मद सानूर अली, उसकी पत्नी रंजना बेगम, बेटा फियाम, अलाउद्दीन, खालिद हुसैन, मीमार मियां, इस्माइल हुसैन, माइनाह बेगम, नाजिम, तामीन और जोमीर अली हैं। इन्हें पकड़कर बीएससफ ने स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। इसके अलावा पता चला है कि इनके साथ पश्चिमी बंगाल की सुमन, असादूल मोनडाल और बब्बू के अलावा अमृतसर के कस्बा झब्बाल का रहने वाला रणजीत सिंह भी थे। चारों फिलहाल फरार हैं। इस मामले की जांच कर रहे एसआई अर्जुन कुमार ने बताया कि सभी को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर ले लिया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: खाड़ी देशों से 17 और बेटियों की हुई वतन वापसी; ट्रैवल एजेंटों के चक्कर में फंसी 48 लड़कियों को भारत लाए संत सीचेवाल

साढ़े 3 घंटे बंकर में छिपाकर रखा सभी को

---विज्ञापन---

पता चला है कि 3 महिलाओं और 3 बच्चों समेत बांग्लादेश के कुल 11 लोग पश्चिम बंगाल के तीन नागरिकों के साथ पाकिस्तान जाने की मंशा से 11 अक्टूबर को यहां अटारी पहुंच गए थे। पहले यहां रिट्रीट सैरेमनी देखी और फिर यहां से बॉर्डर क्रॉस करने का प्लान बनाया। झब्बाल के रणजीत सिंह ने इन्हें संदिग्ध हालात में देख इनके साथ सीमा पार कराने के नाम पर 25 हजार रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से सौदा कर लिया। सिर्फ 25 हजार रुपए एडवांस देकर पाकिस्तान जा रहे लोगों ने बाकी की रकम वहां जाकर उसके खाते में डलवाने की बात कही। रणजीत सिंह सभी को एक खाली बंकर में ले गया। रात आठ बजे से 11.30 बजे तक छिपाकर रखने के बाद उन्हें बॉर्डर के गांव रोड़ांवाली के रास्ते अटारी लेकर पहुंचा।

यह भी पढ़ें: मनी ट्रांसफर कंपनी का पेमेंट गेटवे हैक कर 16 हजार करोड़ का फ्रॉड; 25 करोड़ के केस की जांच में खुला बड़ा राज, दो गिरफ्तार

कुल 15 के खिलाफ केस दर्ज

बीएसएसफ के सूत्रों और पुलिस अधिकारी अर्जुन कुमार की मानें तो रणजीत सिंह ने कंटीली तार को काटने के लिए कटर का भी जुगाड़ किया, लेकिन तार को काट नहीं पाया। इसके बाद सीढ़ी का इंतजाम नहीं हो पाने की स्थिति में वह इन सभी को अपने कंधों पर चढ़ाकर चेक पोस्ट की दीवार पार करा रहा था। इस कोशिश में एक महिला का गर्भपात भी हो गया। इसके बाद रात करीब दो बजे तक छिपे रहे, लेकिन भनक पाकर बीएसएफ के जवानों ने इन्हें धर-दबोचा। बीएसएफ के इंस्पेक्टर योगिंदर सिंह ने इस बारे में बताया है कि 11 बांग्लादेशियों समेत कुल 15 के खिलाफ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, फिलहाल चार फरार हैं।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Oct 14, 2023 12:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें