TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Amritsar: 2 साल के तन्मय का दिमाग तीन गुना बड़े बच्चों जैसा, 155 देशों के झंडे पहचान कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Amritsar: अमृतसर में 2 साल का एक ऐसा बच्चा, जिसकी प्रतिभा अद्भुत है। वह 195 देशों के झंडे देखकर उन्हें पहचान लेता है। इसके लिए उसका नाम वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि जब उसकी एंट्री विश्व रिकॉर्ड के लिए भेजी गई थी, तब उसकी […]

तन्मय नारंग 100 देशों की करेंसी, दुनिया के अजूबे और मशहूर लोगों के चेहरे पहचानने में भी सक्षम है।
Amritsar: अमृतसर में 2 साल का एक ऐसा बच्चा, जिसकी प्रतिभा अद्भुत है। वह 195 देशों के झंडे देखकर उन्हें पहचान लेता है। इसके लिए उसका नाम वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि जब उसकी एंट्री विश्व रिकॉर्ड के लिए भेजी गई थी, तब उसकी उम्र महज 1.8 साल थी। करीब चार महीने के बाद उसका सर्टिफिकेट, मेडल, कैटेलॉग और गिफ्ट परिवार को मिला है।

इस तरह सीखा झंडों को पहचानना

तन्मय नारंग अमृतसर के रंजीत एवेन्यू का रहने वाला है। मां हिना नारंग ने बताया कि तन्मय की बुद्धि विकसित करने के लिए उसे उसी हिसाब से गेम्स लाकर दिए गए थे। इसमें उसने फ्लैग कार्ड गेम में काफी दिलचस्पी दिखाई। इसके लिए हाथ में झंडा लेकर उससे देश का नाम पूछा जाता था। इस तरह उसने 195 देशों के झंडे देखकर ही उनकी पहचान करना सीख लिया। और पढ़िए –Nagaland Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले- देश में कांग्रेस हाशिये पर, कहीं भी नहीं मिल रही सफलता 

तन्मय ऐसे बना विश्व रिकॉर्डधारी

मां हिना ने बताया कि एक दिन वे टीकाकरण के लिए डॉक्टर के पास गए और वह तन्मय की प्रतिभा को जानकर चौंक गए। डॉक्टर ने वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाने की सलाह दी। नतीजा तन्मय नारंग के पास अब एक विश्व रिकॉर्ड है और उन्होंने कुछ दिन पहले द वर्ल्ड-वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का सर्टिफिकेट, मेडल और कैटलॉग प्राप्त किया।

तन्मय को 100 देशों की करेंसी भी मालूम

तन्मय नारंग 100 देशों की करेंसी, दुनिया के अजूबे और मशहूर लोगों के चेहरे पहचानने में भी सक्षम है। डॉक्टर ने खुलासा किया है कि तन्मय का दिमाग 6 साल के बच्चे की तरह काम करता है। यह भी पढ़ें: पंजाब: गुरदासपुर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन बरामद, मिले हेरोइन के पैकेट और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---