Amritsar: अमृतसर में 2 साल का एक ऐसा बच्चा, जिसकी प्रतिभा अद्भुत है। वह 195 देशों के झंडे देखकर उन्हें पहचान लेता है। इसके लिए उसका नाम वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया है।
सबसे बड़ी बात यह है कि जब उसकी एंट्री विश्व रिकॉर्ड के लिए भेजी गई थी, तब उसकी उम्र महज 1.8 साल थी। करीब चार महीने के बाद उसका सर्टिफिकेट, मेडल, कैटेलॉग और गिफ्ट परिवार को मिला है।
मां हिना ने बताया कि एक दिन वे टीकाकरण के लिए डॉक्टर के पास गए और वह तन्मय की प्रतिभा को जानकर चौंक गए। डॉक्टर ने वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाने की सलाह दी। नतीजा तन्मय नारंग के पास अब एक विश्व रिकॉर्ड है और उन्होंने कुछ दिन पहले द वर्ल्ड-वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का सर्टिफिकेट, मेडल और कैटलॉग प्राप्त किया।