---विज्ञापन---

अमृतसर गोलीकांड मामले में बड़ा खुलासा, पहली पत्नी ने दी थी सुपारी, अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी

Amritsar Attack Video: अमृतसर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक घर के अंदर दो लोगों ने फायरिंग कर दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि परिवार किस तरह से शूटर्स के सामने गिड़गिड़ा रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 25, 2024 11:39
Share :
Amritsar Attack Video

Amritsar Attack Video: घर से बाहर सड़कों पर अक्सर गोली मारने की खबरें सामने आती हैं, लेकिन अब लोग घर में भी सेफ नहीं हैं। अमृतसर में संयुक्त राज्य अमेरिका के एक अनिवासी भारतीय (NRI) सुखचैन सिंह पर हमला किया गया। दो लोगों ने कागजों की पूछताछ के बहाने से घर में घुसकर उसकी बुजुर्ग मां और बच्चों के सामने गोली मार दी। इस दौरान सुखचैन की मां लगातार अपने बेटे को बचाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। इसके अलावा उनका बच्चा भी हमलावरों के सामने सामने हाथ जोड़ रहा है।

हमलावरों और बेटे के बीच में खड़ी हो गई मां

हमले की सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक बाइक से दो लोग सुखचैन के घर के सामने रुकते हैं। जानकारी के मुताबिक, हमलावर सुखचैन की कार के पंजीकरण प्रमाण पत्र के बारे में पूछताछ करने के बहाने से आए थे। वीडियो में देखा जा सकता है सुखचैन जिम जाने के लिए तैयार हो रहे हैं। जैसे ही दोनों लोग अंदर आते हैं वो एकदम से सुखचैन पर गोली चला देते हैं। इस दौरान घर पर मौजूद परिवार के सदस्य बचाने की कोशिश करते है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें… सड़क पर दिखा प्यार का नजारा: झुमके की तलाश में जुटी भीड़,Video Viral

एक बार गोली चलाने के बाद हमलावर फिर से हमले के लिए गोली चलाते हैं लेकिन इस बार गोली नहीं चल पाती है। वो लगातार गोली मारने की कोशिश करते हैं, इस दौरान सुखचैन की मां बीच में आ जाती है। वो बिना डरे अपने बेटे को बचाने की कोशिश करती दिख रही है। हालांकि इस दौरान सुखचैन को एक गोली लग चुकी थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुखचैन का बेटा भी लगातार हमलावरों के सामने हाथ जोड़कर उनको छोड़ने की विनती करता है।

---विज्ञापन---

हाल ही में अमेरिका से लौटे थे सुखचैन 

गोली चलाने की इतना बार कोशिश करने के बाद भी सुखचैन सिंह को कुछ नहीं हुआ। वीडियो से पता चलता है कि यह उसकी मां और दैवीय हस्तक्षेप था जिसने उसकी जान बचाई। वायरल सीसीटीवी फुटेज में जो दिख रहा है वो सुबह 7 बजे का है। सुखचैन की पत्नी अमनदीप कौर ने बताया कि उस वक्त घर में दो बच्चे और बुजुर्ग मां समेत पांच लोग थे। सुखचैन अमृतसर के दबुर्जी इलाके का रहने वाले हैं। वो एक महीना पहले ही अमेरिका से पंजाब आए थे।

किसने किया हमला 

पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने NRI के पूर्व ससुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पारिवारिक दुश्मनी के चलते एक इस परिवार पर हमला हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुखचैन की सुपारी उनकी पहली पत्नी ने दी थी। वो अपने पूर्व पति से बदला लेना चाहती थी।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Aug 25, 2024 10:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें