Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

पंजाब पुलिस के DIG पर बड़ा एक्शन, CBI ने भुल्लर को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, मिली अकूत संपति

पंजाब पुलिस पर सीबीआई ने शिकंजा कसा है। सीबीआई ने रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण भुल्लर को 8 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने भुल्लर के साथ ही एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

डीआईजी भुल्लर को सीबीआई ने रिश्वत ने रंगे हाथों पकड़ा।

केंद्रीय जांच एजेंसी ( सीबीआई ) ने पंजाब पुलिस के डीआईजी पर बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण भुल्लर को 8 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। सूत्रों ने बताया कि डीआईजी भुल्लर को फतेहगढ़ साहिब में एक शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। रोपड़ रेंज के अंदर तहत मोहाली, रोपड़ और फतेहगढ़ साहिब जिले आते हैं।

जानकारी के अनुसार डीआईजी भुल्लर ने मंडी गोविंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीबाआई में कर दी। इसके बाद सीबीआई ने पूरी जाल बिछाया था। डीआईजी भुल्लर को मोहाली में उनके ऑफिसर में रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया गया है। डीआईजी भुल्लर के साथ एक व्यक्ति और गिरफ्तार हुआ है। बताया गया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 17 अक्टूबर को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। तलाशी और आगे की जांच जारी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: एक्टर विजय की रैली में भगदड़ की CBI करेगी जांच, सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

---विज्ञापन---

बता दें कि हरचरण सिंह भुल्लर 2009 बैच के आईपीएस अफसर हैं। इसी साल भुल्लर प्रमोट होकर आईपीएस बने हैं। साल 2024 में उन्हें रोपड़ रेंज आईजी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आईपीएस बने भुल्लर का जन्म 1967 में हुआ था। इससे पहले भुल्लर पटियाला रेंज में भी रह चुके हैं। रूपनगर रेंज के डीआईजी के रूप में सेवाएं दी हैं। भुल्लर इसी साल सुर्खियों में तब आए, जब उन्होंने रोपड़ में ड्रग्स के खिलाफ अभियान को लीड किया था। तब भुल्लर ने अपनी रेंज अच्छा काम होने का दावा किया था। इसके अलावा चर्चित नेता विक्रम सिंह मजीठिया केस में एसआईटी को डीआईजी भुल्लर ने ही लीड किया था। भुल्लर बठिंडा रेंज भी संभाल चुके हैं। हरचरण भुल्लर 2021 में आईपीएस बने थे।

यह भी पढ़ें: कौन हैं हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर? ADGP वाई पूरन कुमार मामले में दर्ज हुई FIR, हटाने की तैयारी शुरू

तलाशी के दौरान, सीबीआई ने डीआईजी भुल्लर के पास से भारी मात्रा में नकदी और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। इसमें लगभग 5 करोड़ रुपये की नकदी, लगभग 1.5 किग्रा आभूषण, अचल संपत्तियों और परिसंपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, दो लक्जरी वाहनों की चाबियां (मर्सिडीज और ऑडी), 22 लक्जरी घड़ियां, लॉकर की चाबियां, 40 लीटर आयातित शराब की बोतलें, आग्नेयास्त्र-1 डबल बैरल बंदूक, 1 पिस्तौल, 1 रिवॉल्वर, 1 एयरगन, गोला-बारूद के साथ। बिचौलिए से 21 लाख रुपये नकद बरामद किया है।


Topics:

CBI

---विज्ञापन---