Murder in Amritsar: पंजाब के अमृतसर में आम आदमी पार्टी के नेता की हत्या हुई है. वारादत मैरीगोल्ड रिजॉर्ट में एक शादी समारोह में अंजाम दी गई. मृतक की पहचान जर्मल सिंह के रूप में हुई है, जो एक गांव का सरपंच भी था. वह अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में शिरकत करने रिजॉर्ट में आया था कि उसे अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भून दिया. वहीं इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर डोनी बल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर ली है.
यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट के पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल की पत्नी की हत्या, लूट-पाट के बाद हत्या की आशंका
---विज्ञापन---
हत्या का वीडियो भी आया सामने
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं. वहीं सरपंच को गोलियां मारने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें 2 युवक सरपंच को गोलियां मारते हुए देखे जा सकते हैं. पुलिस ने वीडियो को कब्जे में लेकर आगे वायरल होने से रोक दिया और उस वीडियो में दिख रहे युवकों को पहचान के लिए पूछताछ शुरू कर दी है. शादी समाराोह में आए लोगों से भी पुलिस की पूछताछ जारी है.
---विज्ञापन---
क्या लिखा सोशल मीडिया पोस्ट में?
बता दें कि जर्मल सिंह को गोलियां मारने की जिम्मेदारी गैंगस्टर डोनी बल ने ली है. सरपंच की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हुई कि डोनी बल, प्रभ दासुवाल और देवेंदर बंबीहा ग्रुप ने सरंपच को गोलियां मारी हैं. सरपंच जर्मल अमृतसर के मैरीगोल्ड रिजॉर्ट में शादी समारोह में आया था. मैं डोनी बल, प्रभ दासुवाल, अफरीदी टुट, मोहब्बत रंधावा, अमर ख्वा और पवन शकीन उसकी हत्या करने की जिम्मेदारी लेते हैं और हमार कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
यह भी पढ़ें: ‘मैं तेरी जिंदगी खराब कर दूंगा…’, थार से उतरा युवक और लड़की को मारे कई थप्पड़
समझाने पर भी नहीं समझा तो मारा
पोस्ट में लिखा है कि सरपंच जर्मल सिंह पुलिस के साथ मिलकर हमारा घर गिराने आया था. इस काम के लिए उसने 35 लाख की रिश्वत ली है. इसलिए हमारे छोटे भाई गंगा ठकरपुरिया ने उसे ठिकाने लगा दिया. वह और पुलिस मिलकर गैर-कानूनी तरीके से परेशान कर रहे थे. उसे कई बार समझाया गया कि अपनी हरकतों से बाज आ जाए, लेकिन वह नहीं माना. 2 बार उसे मारने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया. पोस्ट लिखकर समझाया, फोन करके समझाया.