---विज्ञापन---

टॉफी देने के बहाने बुलाया, बच्ची को हवस का शिकार बनाया…लुधियाना में अधेड़ की शर्मनाक हरकत

 Old Man Physical Assault Nine Year Old Innocent Girl In ludhiana:मामला पंजाब के लुधियाना शहर का है। जहां खुड्ड मोहल्ला इलाके 55 साल के अधेड़ ने 9 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। खुड्ड मोहल्ला इलाके में लेबर का काम करने वाली महिला ने बताया, कि वह वेहड़े में किराएं पर रहती […]

Edited By : Swati Pandey | Updated: Sep 27, 2023 17:49
Share :
Punjab news, Crime news, local news, Hindi news, Ludhiana news

 Old Man Physical Assault Nine Year Old Innocent Girl In ludhiana:मामला पंजाब के लुधियाना शहर का है। जहां खुड्ड मोहल्ला इलाके 55 साल के अधेड़ ने 9 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। खुड्ड मोहल्ला इलाके में लेबर का काम करने वाली महिला ने बताया, कि वह वेहड़े में किराएं पर रहती है। इसी वेहड़े नें 55 वर्षीय आरोपी कृष्ण कुमार भी रहता है।

आरोपी ने महिला को 25 सितंबर को अपने कमरे में बुलाया और कहने लगा कि वह उसे नौकरी लगवा देगा और उसे 500 रुपए देने लगा। उसे शक हुआ कि वह सही नहीं है। महिला आरोपी के कमरे से अपने घर आ गई। इस दौरान उसकी बेटी वहीं खेल रही थी। आरोपी ने महिला की बेटी को खाने की चीज देने के बहाने बुलाया, जिस पर लड़की आरोपी के कमरे में चली गई। आरोपी ने लालच देकर बच्ची के साथ गलत हरकत की। जिस पर बच्ची डरकर भागती हुई, अपने घर आ गई और मां को पूरी बात बताई। बच्ची की मां ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने थाना डिवीजन नंबर में तीन में आपराधिक मामला दर्ज कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

---विज्ञापन---

नौकरी का लालच दे महिला को बुलाया

इलाके में लेबर का काम करने वाली महिला ने बताया कि वह वेहड़े में किराये के कमरे में रहती है। उसी वेहड़े में कुछ अन्य परिवार भी रहते हैं। इसी वेहड़े में 55 वर्षीय आरोपी बाबा कृष्ण कुमार भी रहता है। आरोपी ने महिला को 25 सितंबर को अपने कमरे में बुलाया और नौकरी लगवाने का लालच दे, उसे 500 रुपए देने लगा। उसे शक हुआ कि वह सही इंसान नहीं है। इस पर वह अपने कमरे में आ गई। इस दौरान उसकी बेटी वहीं खेल रही थी। महिला ने बच्ची पर इतना ध्यान नहीं दिया और अपने काम में लग गयी।

चीज दिलाने के बहाने बुलाया बच्ची को

महिला जब अधेड़ के झांसे में नही आई, तो उसने महिला की बेटी को अपनी हवस का शिकार बना लिया। आरोपी ने महिला की बेटी को खाने की चीज देने के बहाने बुलाया। जिस पर लड़की आरोपी के कमरे में चली गई। आरोपी ने लालच देकर बच्ची के साथ गलत हरकत की। जिस पर बच्ची डरकर भागती हुई। अपने घर आ गई। जब बेटी कमरे में आई तो उसने बताया कि बाबा ने उसे चीज दिलाने के बहाने कमरे में बुलाया और उसके कपड़े उतारकर उसके साथ गलत किया है। वह अक्सर बच्चों को चीज दिलाने के बहाने अपने कमरे में बुलाता है। पुलिस ने थाना डिवीजन नंबर में तीन में आपराधिक मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

---विज्ञापन---

 

 

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Sep 27, 2023 05:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें