TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Punjab: भगवंत मान सरकार इंडस्ट्री को उत्साहित करने के लिए उद्योग समर्थित माहौल बनाने के लिए वचनबद्ध – अमन अरोड़ा

चंडीगढ़: राज्य में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सुनाम ऊधम सिंह वाला में औद्योगिक अस्टेट की स्थापना की जायेगी, यह बात पंजाब के आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने शनिवार को एस. यू. एस. कालेज, सुनाम में उद्योगपतियों और व्यापारियों के साथ बातचीत के लिए कराए गए समागम को […]

अमन अरोड़ा
चंडीगढ़: राज्य में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सुनाम ऊधम सिंह वाला में औद्योगिक अस्टेट की स्थापना की जायेगी, यह बात पंजाब के आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने शनिवार को एस. यू. एस. कालेज, सुनाम में उद्योगपतियों और व्यापारियों के साथ बातचीत के लिए कराए गए समागम को संबोधन करते हुए कहीं। ज़मीनी स्तर पर ऐसे समागमों की महत्ता पर ज़ोर देते हुये श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि सरकार को ऐसे समागमों के साथ उद्योगों को पेश असली समस्याओं को समझने में मदद मिलती है और उद्योगों को प्रफुलित करने के लिए कारोबार-समर्थकी नीतियां तैयार करने में भी सहायक होते हैं। आज के प्रोग्राम का उद्देश्य सुनाम ऊधम सिंह वाला में प्रस्तावित नयी औद्योगिक अस्टेट की ज़रूरतों को समझना था। सी. एल. यू. और एन. ओ. सी. प्राप्त करने में देरी सम्बन्धी उद्योगपतियों की शिकायतों पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से सी. एल. यू. सर्टिफिकेट की प्रक्रिया को और सरल बनाने की योजना बनाई जा रही है और नया व्यवस्था जल्दी लागू कर दी जायेगी। उद्योगपतियों और कारोबारियों ने मांग की कि वेट के बकाए के निपटारे के लिए ओ. टी. एस. की आखिरी तारीख़ कम से कम 31 दिसंबर तक बढ़ाई जाएं। एसडीआईसी के जनरल सचिव एम. पी. सिंह ने कहा कि मुलाजि़मों पर लागू किए जा रहे विकास टैक्स की सीमा 2.5 लाख से बढ़ा कर 5 लाख की जाएं। स्थानीय उद्योगपति बलविन्दर जिन्दल की तरफ से औद्योगिक फोकल प्वाइंट के नयी औद्योगिक इकाईयां स्थापित करने में सहायक होने सम्बन्धी दिए सुझाव के बारे श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब में औद्योगिक पार्कों को विकसित करने के लिए लैड्ड पुल्लिंग नीति सफल रही है और सुनाम में प्रस्तावित इंडस्टरियल अस्टेट भी इस नीति के अंतर्गत विकसित की जा सकती है। श्री अमन अरोड़ा ने उनको सरकार स्तर पर हर संभव सहयोग देने का भरोसा देते हुये कहा कि मान सरकार राज्य में कारोबार समर्थकी माहौल सृजन करने और औद्योगिक गतिविधियों को उत्साहित करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार शहरी क्षेत्रों में स्थित व्यापारिक और औद्योगिक स्थानों में बुनियादी ढांचे को अत्याधुनिक सहूलतों के साथ लैस करने के लिए हर संभव यत्न कर रही है, जो राज्य की आर्थिकता को और बढ़ावा देने में मददगार होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में इंडस्ट्री को प्रफुलित करने के लिए व्यापार के लिए साजग़ार माहौल यकीनी बनाने पूरी तरह वचनबद्ध है। इस मौके पर प्रमुख सचिव आवास निर्माण और शहरी विकास श्री अजोए कुमार सिन्हा, डिप्टी कमिश्नर संगरूर श्री जतिन्दर जोरवाल, ज्वाइंट डायरैक्टर उद्योग श्री विश्व बंधु, चीफ़ टाऊन प्लानर श्री पंकज बावा, जी. एम डी. आई. सी. सुबोध जिन्दल और बड़ी संख्या में उद्योगपति और व्यापारी भी उपस्थित थे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.