नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भगवंत मान खिलाड़ियों के साथ वॉलीबॉल खेलते दिख रहे हैं।
सोमवार को जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में 'खेदन वतन पंजाब दीन' खेल आयोजन का उद्घाटन करने के बाद भगवंत मान खिलाड़ियों के बीच पहुंच गए। सफेद टोपी और पीली धारियों वाले काले रंग का ट्रैक सूट पहने भगवंत मान वॉलीबॉल मैच में शामिल हुए।
अभीपढ़ें– Moose Wala murder case: गैंगस्टर लॉरेंस का भांजा सचिन बिश्नोई अजरबेजान में गिरफ्तार, भारत लाने की प्रक्रिया शुरू
बता दें कि 'खेदन वतन पंजाब दीन' दो महीने तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न आयु वर्ग के 4 लाख से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक, इस खेल प्रतियोगिता में 28 खेल में ब्लॉक से राज्य स्तर तक की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय विजेताओं को 6 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
अभीपढ़ें– महाराष्ट्र: कमाल राशिद खान को मलाड पुलिस ने किया अरेस्ट, जानें क्या है पूरा मामला
भगवंत मान ने कहा कि खेल के जरिए नौजवानों की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में ले जाया जा सकता है। मान ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों की ओर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों को हासिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें