Pollution in Delhi-NCR: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. रविवार को दिल्ली और आसपास के जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 के पार पहुंच गया. प्रदूषण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. अब गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) और गाजियाबाद जिलों में सभी स्कूलों को अगली सूचना तक ऑनलाइन और हाइब्रिड मोड में चलाने का निर्देश दिया गया है.
शनिवार को लागू हुए थे GRAP-4 के नियम
बीते शनिवार दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-4) लागू होने के बाद हवा में फैले प्रदूषण का स्तर बच्चों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन गया है. इसको देखते हुए दोनों जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों ने निर्देश जारी किया है कि प्री-नर्सरी से 5वीं तक की कक्षाएं पूरी तरह ऑनलाइन मोड में संचालित होंगी. वहीं, कक्षा 6 से 9 और 11वीं की पढ़ाई हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों) जारी रहेगी.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Rajasthan SI पेपर लीक केस में BDO समेत 3 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर को दबोचा, अब तक 137 आरोपी गिरफ्तार
---विज्ञापन---
सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों को निर्देश
गौतम बुद्ध नगर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने एक निर्देश में कहा कि जिले के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी और अन्य बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में ये नियम तुरंत प्रभाव से लागू होंगे. उन्होंने बताया कि जहां संभव हो स्कूल ऑनलाइन क्लासेज कराएं, वहीं अन्य जगह पर सीमित उपस्थिति में ऑफलाइन कक्षाएं लगाई जा सकती हैं.
10वीं और 12वीं के बच्चों को जाना होगा स्कूल
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि 10वीं और 12वीं की कक्षाएं पहले की तरह ऑफलाइन ही चलेंगी क्योंकि ये उनका बोर्ड परीक्षा का वर्ष है. हालांकि, 5वीं तक की परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं और इन्हें बाद में कराया जाएगा, जबकि 6ठी से 8वीं तक की परीक्षाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी. गाजियाबाद जिले में भी लगभग इसी तरह के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: युवाओं की अचानक मौत का कोविड वैक्सीन से क्या संबंध? एम्स ने अमेरिका की थ्योरी को झुठलाया