TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

ओवैसी भारत को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं, वे यहां शरिया कानून लाना चाहते हैं: गिरिराज सिंह

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि गिरिराज सिंह ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी डराना चाहते हैं कि देश में शरिया कानून लागू की जाए, देश को इस्लामिक स्टेट बनाया जाए। उन्होंने कहा कि ओवैसी देश में नए कानून की व्यवस्था करना चाहते हैं, वे खुद देश के राष्ट्रगान को संसद में नहीं […]

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि गिरिराज सिंह ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी डराना चाहते हैं कि देश में शरिया कानून लागू की जाए, देश को इस्लामिक स्टेट बनाया जाए। उन्होंने कहा कि ओवैसी देश में नए कानून की व्यवस्था करना चाहते हैं, वे खुद देश के राष्ट्रगान को संसद में नहीं मानते हैं। गिरिराज से ने न्यूज24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में ये बातें कही। अभी पढ़ें Ankita Killed By Stalker: झारखंड में जिंदा जलाई गई अंकिता के पिता बोले- मेरी बेटी जिंदा होती, अगर… केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत जैसा लिबरल कोई देश नहीं हो सकता है। इस देश में एक आतंकवादी को न्याय दिलाने के लिए रात दो बजे अदालत खोल दिया जाता है। भारत को छोड़कर किसी भी देश में इतनी आजादी नहीं है। सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ने की अनुमति से संबंधित सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस जिले में प्रशासन को लगेगा कि सार्वजनिक जगह पर नमान पढ़ने पर दिक्कत हो सकती है तो वहां का प्रशासन इसकी अनुमति नहीं देगा लेकिन जो तुष्टिकरण वाला राज्य होगा, वहां नमाज पढ़ने वालों को इजाजत दे दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कल को कोई कहेगा कि सोमवार को सड़कों पर हर-हर महादेव करेंगे, मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, शनिवार को शनि चालीसा पढ़ेंगे, ये देश धर्म के कानून से नहीं चलता है, न्याय और संविधान के साथ कानून चलता है।   अभी पढ़ें Beef: पत्नी ने जबरन खिलाया बीफ तो आहत पति ने फांसी लगाकर दी जान असदुद्दीन ओवैसे के आरोप कि कोई तिरंगा झंडा उठाने से देशभक्त साबित नहीं होता है, पर गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं ओवैसी से पूछता हूं कि तिरंगा उठाने से देशभक्त नहीं होता है, तो क्या पाकिस्तान का झंडा उठाने से देशभक्त होता है? ओवैसी कभी तिरंगा उठाकर देखें, भारत मां की जय का नारा लगाकर देखें, पाकिस्तान का झंडा उठाकर के कभी भी भारत माता की जय नहीं बोला जा सकता है। अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---