TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

Noida News: खाना नहीं दिया, पति को आया इतना गुस्सा की तवा मारकर कर दी पत्नी की हत्या

नोएडा: लोगों में धैर्य खत्म हो गया है और गुस्सा सातवें आसमान पर रहता है। नोएडा में इसी से जुड़ी एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। हुआ यूं कि एक शख्स ने भूख लगने पर अपनी पत्नी से खाना मांगा। पत्नी को उसे देने में थोड़ी देर क्या हुई इस बात […]

नोएडा: लोगों में धैर्य खत्म हो गया है और गुस्सा सातवें आसमान पर रहता है। नोएडा में इसी से जुड़ी एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। हुआ यूं कि एक शख्स ने भूख लगने पर अपनी पत्नी से खाना मांगा। पत्नी को उसे देने में थोड़ी देर क्या हुई इस बात से गुस्साए पति ने पत्नी के सिर में तवा ही दे मारा। जिससे महिला की मौत हो गई है। इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। अब नोएडा पुलिस उसे पकड़ लाई है। नोएडा पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना 12 सितंबर को थाना फेस-3 की है। बी 144 श्रमिक कुंज से एक महिला की हत्या की सूचना मिली। मौके पर खुशबू नाम की महिला की लाश खून से लथपथ पड़ी थी। उसके सिर पर तवा मारा गया था। घटनास्थल से उसका पति फरार था। शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवाकर मामले की जांच शुरू की गई। छानबीन में पता चला कि कुछ माह पूर्व महिला की अनुज कुमार नामक युवक से शादी हुई थी। अनुज बिहार के बांका का रहने वाला है। आसपास लोगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वारदात से पहले कपल में जमकर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज की। अनुज का मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगाया गया। जिसके बाद सेक्टर 59 ममूरा से अनुज को पकड़ा गया। गहन पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल किया। उसने बताया कि गुस्से में उसने तवा खुशबू को दे मारा था।


Topics:

---विज्ञापन---