TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Nagaland Election: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने भाजपा को नागालैंड का लुटेरा, क्रिश्चियन कम्युनिटी पर डाले डाेरे, किए बड़े वादे

Nagaland Election: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को नागालैंड (Nagaland Election) के दीमापुर के दिफूरपुर गांव में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा पर राज्य को लूटने का आरोप लगाया। यह भी कहा कि इस राज्य में क्रिश्चियन समाज पर हमले हो रहे हैं। उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। धर्म-जाति के […]

Mallikarjun Kharge
Nagaland Election: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को नागालैंड (Nagaland Election) के दीमापुर के दिफूरपुर गांव में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा पर राज्य को लूटने का आरोप लगाया। यह भी कहा कि इस राज्य में क्रिश्चियन समाज पर हमले हो रहे हैं। उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।

धर्म-जाति के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से एनडीपीपी, एनपीएफ और बीजेपी ने नागालैंड को लूटा है। नफरत और डर का माहौल बनाया जा रहा है। धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि लोगों को न्याय मिले और ऐसी सरकार हो जो लोगों के लिए काम करे। कांग्रेस पार्टी ने पूर्वी नागालैंड क्षेत्र के लिए कई वादे किए हैं।

कांग्रेस हर महीने देगी 3 हजार रुपए वृद्धावस्था पेंशन

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर 3 हजार रुपये प्रति माह वृद्धावस्था पेंशन, शहरी स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण, जॉब कार्ड धारकों को मनरेगा के तहत 100% मजदूरी का भुगतान, 0% ब्याज पर उच्च शिक्षा के लिए ऋण, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता पर जोर दिया जाएगा।

नगा विवाद पर पीएम मोदी ने भ्रम फैलाया

उन्होंने कहा कि 2015 में पीएम मोदी ने दावा किया था कि नगा विवाद सुलझा लिया गया है। लेकिन सच्चाई यह है कि भाजपा और एनडीपीपी ने महज संकल्प का वादा किया और केवल भ्रम फैलाया। नगालैंड के लोग अब खोखले वादों के झांसे में नहीं आएंगे। यह भी पढ़ें: UPI-PayNow Linkage: पीएम मोदी बोले- ये कनेक्टिविटी दोनों देशों के लोगों के लिए गिफ्ट है


Topics:

---विज्ञापन---