Mumbai Crime News: महाराष्ट्र का बदलापुर कांड लोगों के जेहन में है। कोलकाता में महिला डॉक्टर से दरिंदगी के बाद सामने आए इस कांड के बाद पूरे देश में प्रदर्शन हुए थे। अब ऐसा ही एक और कांड सामने आया है। गुरुवार को निजी स्कूल की एक बच्ची ने कैंटीन में जाने से मना कर दिया था। जिसके बाद बच्ची की क्लास टीचर को संदेह हुआ। टीचर ने बच्ची से प्यार से पूछा तो पूरा भेद खुल गया। बच्ची ने टीचर को बताया कि कैंटीन वाला 'अंकल' उससे गलत हरकत करता है। मामला वसई के एक निजी स्कूल का है, जहां 7 साल की बच्ची से दरिंदगी की गई है। 16 वर्षीय नाबालिग आरोपी स्कूल की कैंटीन में कार्यरत था, जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
यह भी पढ़ें:‘जो बेटियों पर हाथ डाले, उसे नपुंसक बना देना चाहिए’, बदलापुर कांड पर भड़के डिप्टी CM अजित पवार
TOI की रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने कैंटीन में जाने से इन्कार किया था। क्लास टीचर ने जांच के बाद बच्ची की बात को सही पाया। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत प्रिंसिपल को दी। जिसके बाद बच्ची के माता-पिता को जानकारी दी गई। वहीं, प्रिंसिपल ने महाराष्ट्र पुलिस को सूचित करने में भी देर नहीं की। आरोपी को रिमांड होम में हिरासत में लिया गया है।