Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

Uddav Thackeray Vs Eknath Shinde: ‘पैसा कमा लोगे, नाम गया तो…’, राज ठाकरे ने शेयर किया बाला साहब का AUDIO, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे उद्धव

Uddav Thackeray Vs Eknath Shinde: महाराष्ट्र की राजनीति में ‘शिवसेना’ को लेकर मचे घमासान पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया। आयोग ने कहा कि शिवसेना और निशान तीर-कमान एकनाथ शिंदे का है। उद्धव ठाकुरे ने अलोकतांत्रिक तरीके से पार्टी का संविधान बनाया था। अब उद्धव ठाकरे चुनाव आयोग के इस […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 17, 2023 21:42
Share :
Uddhav Thackeray, Eknath Shinde, Maharashtra Chief Minister, Bala Sahab Thackeray, Raj Thackeray
चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और निशान तीर-कमान भी इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है।

Uddav Thackeray Vs Eknath Shinde: महाराष्ट्र की राजनीति में ‘शिवसेना’ को लेकर मचे घमासान पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया। आयोग ने कहा कि शिवसेना और निशान तीर-कमान एकनाथ शिंदे का है। उद्धव ठाकुरे ने अलोकतांत्रिक तरीके से पार्टी का संविधान बनाया था।

अब उद्धव ठाकरे चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। उन्होंने इस बाबत शुक्रवार की देर शाम बयान दिया है।

वहीं, उद्धव के चचेरे भाई ने बाला साहब ठाकरे का एक ऑडियो पोस्ट किया है। उन्होंने वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा कि बाला साहेब द्वारा दिया गया शिवसेना का विचार कितना सही था। आज हम एक बार फिर जानते है…।

हमें यकीन कि सुप्रीम कोर्ट से मिलेगी राहत

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘हम निश्चित तौर पर चुनाव आयोग के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। हमें यकीन है कि सुप्रीम कोर्ट इस आदेश को रद्द कर देगा और 16 विधायकों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।’

प्रधानमंत्री खुद ऐलान करते तो अच्छा रहता

उद्धव ठाकरे ने कहा कि ये अन्याय है, देश में तानाशाही की शुरुआत हो गई है, ऐसा ऐलान प्रधानमंत्री कर दें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। देश में प्रजातंत्र नहीं रहा। उनमें चुनाव कराने की हिम्मत नहीं है…सभी उनके गुलाम हैं।

आप कहते हैं कि कांग्रेस ने भी देश में सरकार गिराई थी, इसलिए तो आपको लाया था अब आप भी यही कर रहे हैं। इंदिरा गांधी में इमरजेंसी लगाने की हिम्मत थी, आपमें हिम्मत नहीं है। हम फैसले को चुनौती देंगे। सुप्रीम कोर्ट हमारी आखिरी उम्मीद है।

कोई भी पूंजीपति बन सकता है मुख्यमंत्री

ठाकरे ने कहा, ‘मैंने कहा था कि चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले फैसला नहीं देना चाहिए। यदि विधायकों और सांसदों की संख्या के आधार पर पार्टी का अस्तित्व तय किया जाता है, तो कोई भी पूंजीपति विधायक, सांसद खरीद सकता है और मुख्यमंत्री बन सकता है।’

उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई ने बाला साहब का ऑडियो किया पोस्ट

उद्धव के चचेरे भाई राज ठाकरे ने चुनाव आयोग के फैसले के बाद शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे का एक ऑडियो साझा किया है। ऑडियो मराठी भाषा में है। इसमें बाला साहब ठाकरे कह रहे हैं कि पैसा गया तो फिर कमा लिया जाएगा। लेकिन नाम गया तो कभी वापस नहीं आएगा।

उन्होंने वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा कि बाला साहेब द्वारा दिया गया शिवसेना का विचार कितना सही था। आज हम एक बार फिर जानते है…।

 

यह भी पढ़ें: Shivsena Dispute: एकनाथ शिंदे की हुई शिवसेना, निशान भी मिला, चुनाव आयोग से उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका

First published on: Feb 17, 2023 09:29 PM
संबंधित खबरें