TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Mumbai: गुस्से में दोस्त ने काटा कान, अस्पताल पहुंचा फिल्ममेकर; पार्टी में हुई अजीब घटना

Thane News : मुंबई से सटे ठाणे में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। यहां पार्टी के के दौरान विवाद हुआ तो आईटी प्रोफेशनल ने अपने दोस्त फिल्म निर्माता का कान काटकर निगल लिया। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Thane News : मुंबई से सटे ठाणे इलाके में एक अजीब घटना हुई है। दो दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो एक ने दूसरे का कान काट लिया और उसे निगल लिया। घटना के बाद पीड़ित को अस्पताल जाना पड़ा और वह पुलिस के पास शिकायत करने भी पहुंचा। पूरा मामला ठाणे पश्चिम के पाटलीपाड़ा में पॉश हीरानंदानी एस्टेट का है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने किसी बात पर विवाद होने पर गुस्से में आकर अपने दोस्त के कान का एक हिस्सा काट लिया और उसे निगल भी लिया। घायल शख्स ने कासरवडवली पुलिस स्टेशन पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पार्टी के दौरान हुआ विवाद और...

जानकारी के अनुसार, पीड़ित 37 साल के फिल्म निर्माता श्रवण लीखा हैं और कान काटने वाला आरोपी 32 साल का आईटी क्षेत्र में काम करने वाला विकास मेनन है और दोनों हीरानंदानी एस्टेट में रहते हैं। फिल्ममेकर श्रवण लीखा ने बताया कि वह बुधवार सुबह हीरानंदानी एस्टेट के अंदर सॉलिटेयर को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में दो दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे, इसी दौरान दो दोस्तों के बीच मतभेद हो गया।

गुस्से में आकर दोस्त ने काट लिया कान

पीड़ित फिल्ममेकर ने बताया कि कहासुनी के दौरान आरोपी विकास मेनन गुस्से में आ गया और उसने लीखा के कान का एक हिस्सा काट लिया और उसे निगल लिया। इसके बाद खून से लथपथ फिल्ममेकर अकेले ही अस्पताल पहुंचा। शुरुआती इलाज के बाद वह कासरवडवली पुलिस स्टेशन पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई। यह भी पढ़ें : करोड़पति से कातिल बनने वाला Dosa King कौन? 3000 करोड़ का सम्राज्य एक चूक से खत्म पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि विवाद क्यों हुआ था और फिल्ममेकर का दोस्त इतना गुस्से में क्यों आया था, इससे जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है।


Topics:

---विज्ञापन---