Terrorist Attack Threat Four Times Mumbai: मुंबई को पहले भी आतंकी हमलों की धमकी मिलती रही है। मुंबई में बड़े हमलों के अलावा अक्सर आतंकवादी खतरों का सामना किया है और उनका जवाब दिया है। मुंबई पुलिस को ताजा धमकी व्हाट्सएप के ज़रिए मिली। धमकी मिली। खुद को लश्कर-ए-जिहादी कहने वाले एक समूह ने फोन कॉल पर 34 वाहनों में मानव बम" लगाने का दावा किया और यह भी कहा गया था कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस आए हैं। इससे पहले भी चार बार मुंबई ने ऐसे ही धमकी भरे कॉल का सामना किया है।
पहले भी मुंबई को मिलती रही हैं धमकियां
- अगस्त 2025 में दक्षिण मुंबई के गिरगांव में एक व्यक्ति को मेल पर इस्कॉन मंदिर में बम की धमकी मिली तो बाद में अफवाह निकली।
- जुलाई 2025 में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल 2 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी
- अगस्त 2024 में मुंबई पुलिस को 26/11 जैसे आतंकवादी हमले की धमकी वाला एक कॉल आया था।
- इससे पहले मुंबई को गाजा संघर्ष से संबंधित धमकियां भी मिली हैं और कथित तौर पर ISIS की ओर से ट्रेनों पर हमले की धमकी वाला एक ईमेल भी मिला है।
यह भी पढ़ें: PM मोदी और ट्रंप के रिश्तों में क्यों आई है खटास? 6 प्वाइंट्स में समझें, वजह टैरिफ या कुछ और
---विज्ञापन---
मुंबई में पहले हुए आतंकी हमले
- मुंबई में मार्च 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 257 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक घायल हो गए।
- मुंबई में जुलाई 2006 में ट्रेनों में हुए सात बम धमाकों में 187 लोगों की मौत, 800 से ज्यादा घायल हुए। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इसके लिए पाकिस्तान स्थित इस्लामी आतंकवादियों को ज़िम्मेदार ठहराया।
- मुंबई में नवंबर 2011 में 4 दिन तक हुए आतंकी हमलों में 9 हमलावरों सहित 166 लोग मारे गए और 300 से ज़्यादा घायल हुए।
- मुंबई में जुलाई 2011 में हुए तीन बम धमाकों में 26 लोग मारे गए और 130 घायल हुए।
यह भी पढ़ें: कौन हैं जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकी? पंजाब पुलिस ने दबोचा, पूछताछ में कबूला हत्या का गुनाह
---विज्ञापन---