भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच मुंबई स्थित प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में सुरक्षा कारणों के चलते कुछ समय के लिए भक्तों को फूल, नारियल और लड्डू प्रसाद चढ़ाने पर रोक लगा दी गई है। श्री सिद्धिविनायक मंदिर के अध्यक्ष सदा सरवणकर ने कहा है कि मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था कुशल है और मुंबई पुलिस तथा ट्रस्ट की सुरक्षा टीम तैनात है। उन्होंने कहा कि सीमा पर तनाव को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा कदम उठाए गए हैं। सरवणकर ने कहा कि मंदिर ट्रस्ट ने कुछ समय के लिए नारियल, फूल और लड्डू प्रसाद चढ़ाने पर रोक लगा दी है। यह फैसला भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। सरवणकर ने कहा कि मंदिर ट्रस्ट भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
मुंबई पुलिस का सहयोग
सरवणकर ने कहा कि मुंबई पुलिस का सहयोग मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पुलिस और ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि हमने सभी जिलों को अलर्ट पर रखा है और उन्हें जरूरी जानकारियों के साथ ही संसाधन भी मुहैया कराए हैं। फिलहाल, आज भारत और पाक के बीच डीजीएमओ लेवल की बातचीत होगी।
श्रीसाईं बाबा मंदिर में भी लगा बैन
महाराष्ट्र के शिरडी श्रीसाईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की बात सामने आई है। बता दें, श्री साईं बाबा संस्थान को 2 मई को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें मंदिर को पाइप बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अगले ऑर्डर आने तक श्री साईं बाबा समाधि मंदिर में फूल, माला, प्रसाद, शॉल आदि ले जाना मना किया गया है।
ये भी पढ़ें- शिरडी के श्रीसाईं बाबा मंदिर को पाइप बम से उड़ाने की धमकी, फूल-माला समेत इन चीजों पर बैन