---विज्ञापन---

Samruddhi Expressway Accident: समृद्धि एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, 6 लोगों की हुई मौत

Samruddhi Expressway Accident: मुंबई-नागपुर समृद्धि हाईवे पर दर्दनाक हादसे में अर्टिगा सवार 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर घायल छत्रपति संभाजीनगर के एन-11 के रहने वाले थे। हादसा (Samruddhi Expressway Accident) रविवार सुबह लोनार तालुका में शिवानी पीसा और दुसरबिद के बीच हुआ। जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार अर्टिगा अचानक सड़क […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 12, 2023 12:51
Share :
Samruddhi Mahamarg, Samruddhi Expressway Accident, Accident News, Maharashtra news

Samruddhi Expressway Accident: मुंबई-नागपुर समृद्धि हाईवे पर दर्दनाक हादसे में अर्टिगा सवार 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर घायल छत्रपति संभाजीनगर के एन-11 के रहने वाले थे। हादसा (Samruddhi Expressway Accident) रविवार सुबह लोनार तालुका में शिवानी पीसा और दुसरबिद के बीच हुआ।

जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार अर्टिगा अचानक सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई। रफ्तार तेज होने की वजह से कार तीन से चार बार पलटी। कहा जा रहा है कि हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

---विज्ञापन---

मृतकों के शिनाख्त की कोशिश जारी

हादसे में मारे गए मृतकों के शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है। इस संबंध में पुलिस प्रयास में जुटी है।बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में करीब 13 लोग सवार थे। इसमें कुछ बच्चे भी शामिल थे। हादसे का शिकार हुई अर्टिगा का नंबर MH 20 – 8962 है।

जानकारी यह भी सामने आ रही है कि हादसे की शिकार कार किसी शिवसेना पार्षद की है। हादसा इतना भीषण था कि पुलिस ने समृद्धि हाईवे पर मेहकर के पास नागपुर कॉरिडोर पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मरने वाले और घायल सभी लोग एक ही परिवार के हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Mar 12, 2023 11:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें