TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

PM मोदी कल से 3 राज्यों के दौरे पर, शेडयूल रिवील, कई अहम कार्यक्रमों में होंगे शामिल

पीएम मोदी 1 और 2 मई को देश के 3 राज्यों में कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं और कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 और 2 मई को महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे, जहां वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल भी हो सकते हैं। पीएम मोदी अनेकों विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पण करेंगे। उनका यह दौरा देश के विभिन्न क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे, मीडिया और समुद्री क्षमताओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। आइए जानते हैं वे कब किस राज्य में जाएंगे।

महाराष्ट्र

पीएम मोदी अपने दौरे की शुरुआत मुंबई से करेंगे। यहां वे विश्व ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) का उद्घाटन करेंगे। यह समिट भारत को ग्लोबल मीडिया और मनोरंजन उद्योग के केंद्र में लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर भारत ग्लोबल मीडिया डायलॉग की भी मेजबानी करेगा, जिसमें लगभग 25 देशों के मंत्री और प्रतिनिधि हिस्सा लेने वाले हैं। यह मंच वैश्विक मीडिया सहयोग और साझेदारियों को मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगा। ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में शिंदे-NCP में टकराव के बीच बड़ा फैसला, एमएलए फंड्स की जिम्मेदारी चेंज

केरल

इसके बाद पीएम मोदी केरल के विझिंजम अंतरराष्ट्रीय डीपवॉटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह भारत का पहला समर्पित कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट है, जो देश की समुद्री क्षमता को ग्लोबल डेस्क पर प्रतिस्पर्धी बनाएगा। यह बंदरगाह न केवल दक्षिण भारत को वैश्विक व्यापार के साथ जोड़ने में मदद करेगा, बल्कि रोजगार और निवेश के भी नए अवसर देने वाला है।

आंध्र प्रदेश के अमरावती में करोड़ों रुपयों का प्रयोजन

अमरावती में पीएम 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं। इन परियोजनाओं में सड़क और रेलवे की बड़ी परियोजनाएं शामिल हैं, जो रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य दक्षिण भारत के विकास को गति देना और बेसलाइन को आधुनिक बनाना है। यह दौरा देश के विकास को एक नई दिशा देने देगा और विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने की ओर ठोस प्रयास होगा। ये भी पढ़ें- मुंबई: BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, पूर्व मेयर ने थामा शिवसेना का दामन


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.