महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई मेट्रो की दो लाइनों का उद्घाटन किया। यह परियोजनाओं करीब 38,800 करोड़ रुपए लागत से तैयार होगी। इस मौके पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने पीएम का स्वागत किया।
कार्यक्रम में बोले हुए सीएम ने कहा, महाराष्ट्र की जनता सौभाग्यशाली है। पीएम मोदी आज विभिन्न परियोजनाओं और मुंबई मेट्रो की दो लाइनों का उद्घाटन करने के लिए यहां आए हैं। कुछ लोग चाहते थे कि पीएम मोदी को ऐसा करने को न मिले, लेकिन इसके उलट हो रहा है। एमवीए सरकार ने महाराष्ट्र में विकास कार्य रुकवाए थे।
औरपढ़िए – भारत जोड़ो यात्रा का 126वां दिन, बारिश के चलते राहुल ने टी शर्ट पर पहनी जैकेट
वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 2019 में पीएम ने यहां कहा था कि डबल इंजन सरकार ने महाराष्ट्र को बदल दिया और कहा कि सरकार को सत्ता में वापस लाया जाए। आप पर भरोसा करके जनता ने सरकार वापस लाई, लेकिन कुछ लोग गुंडागर्दी में लिप्त थे और 2.5 साल से लोगों को पसंद नहीं करने वाली सरकार थी।
औरपढ़िए – कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा ऐलान, किसानों की हो गई बल्ले-बल्ले
कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री शिंदे,राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
औरपढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें