New year-Christmas Liquor Shops open Late Night: महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने न्यू ईयर और क्रिसमस पर शराब प्रेमियों को बड़ा उपहार दिया है। प्रदेश में गृह विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर शराब की दुकानों और बार को सुबह तक खुला रखने की अनुमति दी है। जानकारी के अनुसार प्रीमियम शराब की दुकानें 1 बजे तक खुली रहेंगी। वहीं पब, बार और रेस्टाॅरेंट सुबह 5 बजे तक खुले रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः न्यू ईयर-क्रिसमस पर घर में पार्टी करने से पहले जान ले लाइसेंस के नियम, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना
महाराष्ट्र एक्साइज डिपार्टमेंट के डिप्टी एसपी युवराज शिंदे ने बताया कि क्रिसमस और नए साल को देखते हुए सरकार ने 25 दिसंबर और 31 दिसंबर को शराब की दुकानें निर्धारित समय के बाद भी खुली रहेगी। लोग अब 25 और 31 दिसंबर को सुबह 5 बजे तक शराब खरीद सकेंगे।
सरकार को मिलेगा आर्थिक लाभ
युवराज शिंदे ने बताया कि न्यू ईयर पर लोग जमकर शराब पार्टी करते हैं। इसके अलावा 31 दिसंबर को लोग शराब भी पीते हैं। ऐसे में शराब की मांग ज्यादा रहती है। ऐसे में दुकानों को निर्धारित समय से अधिक देर तक खुला रखने से सरकार को आर्थिक लाभ मिलेगा। इधर यूपी में भी योगी सरकार ने न्यू ईयर और क्रिसमस को देखते हुए 25 और 31 दिसंबर को शराब की दुकानें रात 10 की बजाय 11 बजे तक खुला रखने की इजाजत दी है।
यह भी पढ़ेंः यूपी में शराब की दुकानें बंद होने का टाइम बढ़ा, क्रिसमस और नए साल पर देर रात तक छलका सकेंगे जाम