TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

महाराष्ट्र की दवा कंपनी में हुए ब्लास्ट में 7 हुई मरने वालों की संख्या, रेस्क्यू में जुटी NDRF की टीम

Blue Jet Healthcare Blast Update: हादसे में एनडीआरएफ की टीम की ओऱ से चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लगातार अब मरने वालों की संख्या में इजाफा होता हुआ दिख रहा है। तेजी से चल रहे राहत और बचाव कार्य के बीच हादसे से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 तक पहुंच गई है।

Blue Jet Healthcare Blast Update: महाराष्ट्र के रायगढ़ में स्थित महाड एमआईडीसी में एक दवा निर्माता कंपनी में भीषण विस्फोट होने के बाद आज सुबह तक चार लोगों के मरने की खबर आ रही थी। वहीं, इस हादसे में एनडीआरएफ की टीम की ओऱ से चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लगातार अब मरने वालों की संख्या में इजाफा होता हुआ दिख रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, तेजी से चल रहे राहत और बचाव कार्य के बीच एक और शव बरामद किया गया है, जिसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्या 7 दर्ज की जा रही है।

हादसे के बाद पहुंची NDRF की टीम राहत कार्य में जुटी

आपको बता दें कि शुक्रवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक दवा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लग गई और अचानक ही चारों तरफ कोहराम मच गया। इस हादसे में चार लोगों के मरने की खबर सामने आ रही थी, वहीं घटना में सात अन्य लोग घायल बताए जा रहे थे। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि घटना के बाद चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम सबसे अंत में वहां पहुंचकर मोर्चा संभाला। फिलहाल हादसे में राहत और बचाव अभियान जारी है। यह भी पढ़ें: सीमा हैदर जैसी Love Story: प्रेमी को ढूंढते हुए दुबई से यूपी आई लड़की, युवक घर में ताला लगाकर फरार

सुबह तक 4 शव हुए थे बरामद

NDRF के एक अधिकारी ने इस घटना को लेकर बताया कि आग बीते शुक्रवार की सुबह तकरीबन 11 बजे रायगढ़ में महाड एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी में लगी। उन्होंने आगे कहा कि आज सुबह सात बजे तक राहत औऱ बचाव कार्य के दौरान चार लोगों के शव बरामद किए गए थे। ये उन 11 लोगों में शामिल थे जो कंपनी में आग लगने के बाद लापता हो गए थे। यह भी पढ़ें: सुल्तान सिंह बन लड़की भगा ले गया ‘फुरकान’… कराया धर्म परिवर्तन, डेढ़ साल बाद घर लौटकर आई युवती ने सुनाई आपबीती शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग हादसे की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि दवा कंपनी में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। उन्होंने बताया कि फैक्टरी विल्फोट के बाद आग लगी और तेजी स बढ़ी आग से वहां रयासनों से भरे बैरल में भारी विस्फोट हो गया। हालांकि, स्थानीय पुलिस व पुलिस विभाग से जुड़े अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---