TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट लौटी वापस, आज सुबह मुंबई से भरी थी उड़ान

Mumbai to London Air India Flight: अहमदाबाद में विमान हादसे के बाद एअर इंडिया सतर्क हो गई है। इसलिए जरा-सी खामी आते ही कंपनी अपनी फ्लाइटों को वापस बुला रही है। शायद यही वजह है कि मुंबई से आज सुबह लंदन के लिए टेकऑफ हुई एयर इंडिया की एक और फ्लाइट बीच रास्ते से वापस भारत लौट आई है।

एअर इंडिया अब कुछ बदलावों के साथ अपनी इंटरनेशनल फ्लाइट्स रिज्यूम कर सकती है।
Mumbai to London Flight Update: मुंबई से लंदन जा रही एअर इंडिया की एक और फ्लाइट AIC129 वापस लौट आई है। फ्लाइटराडार 24 के अनुसार, एअर इंडिया की फ्लाइट AIC129 ने आज सुबह मुंबई से लंदन के लिए उड़ान भरी थी, जो अब भारत वापस लौट आई है। हालांकि वापस लौटने के कारणों का पता अभी तक नहीं चला है, लेकिन जानकारी मिली है कि कुछ हुआ है, जिस वजह से फ्लाइट को वापस आना पड़ा। बता दें कि बीते दिन गुजरात के अहमदाबाद में अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हो गई थी, जिसमें विमान में सवार 242 में से 241 लोग मारे गए थे। अभी इस हादसे के दुख से देश जूझ ही रहा था कि एअर इंडिया की एक और फ्लाइट के अचानक बीच रास्ते से वापस लौटने की खबर आ गई। [caption id="attachment_1221499" align="alignnone" ] फ्लाइटराडार का मैप[/caption]

अहमदाबाद में क्रैश हुई थी फ्लाइट

बता दें कि बीते दिन अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए एअर इंडिया की फ्लाइट टेकऑफ हुई थी, लेकिन टेकऑफ होने के 2 मिनट के अंदर फ्लाइट क्रैश होकर एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास रिहायशी इलाके में गिर गई। यात्री विमान रेजिडेंट डॉक्टर्स के हॉस्टल की बिल्डिंग से टकराकर गिरा और उसमें आग लग गई। आग में जलकर विमान में सवार 241 लोग मारे गए। वहीं एक शख्स ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में 24 आम नागरिक भी मारे गए हैं, जिनमें हॉस्टल में रहने वाले MBBS के 5 स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी जान गंवाई है। सभी 265 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मोदी सरकार ने हादसे की जांच AAIB को सौंपी है। यह भी पढ़ें:अहमदाबाद में Plane Crash से पहले विमान के अंदर का वीडियो वायरल, यात्री ने दिखाई थी गड़बड़ियां

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे अहमदाबाद

अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी समेत देशभर की नामी हस्तियों ने शोक जताया। कई हस्तियों ने अपने कार्यक्रम तक शोक व्यक्त करते हुए रद्द कर दिए। प्रधानमंत्री मोदी आज हादसास्थल का जायजा लेने अहमदाबाद भी पहुंचे। उन्होंने अस्पताल जाकर मृतकों और घायलों के परिजनों से भी बात की। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य मंत्रियों के साथ मिलकर हादसे संबंधी चर्चा की और जरूरी आदेश दिए। टाटा ग्रुप ने हादसे में जान गंवाने वाले 265 मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। यह भी पढ़ें:Ahmedabad Plane Crash में 265 लोगों की मौत, पढ़ें विमान हादसे के 10 अपडेट्स


Topics:

---विज्ञापन---