TrendingBMCDonald TrumpGanesh Chaturthi

---विज्ञापन---

महिला डॉक्टर का रेपिस्ट गिरफ्तार, बेहोशी में रेप कर खींची थीं अश्लील तस्वीरें और वायरल करने की दी थी धमकी

Rapist Of Female Doctor Arrested: महिला डॉक्टर के बलात्कारी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 3.33 लाख हड़पे थे।

Rapist Of Female Doctor Arrested: मुबंई पुलिस ने महिला डॉक्टर का बलात्कार और ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल मामला मुंबई के गामदेवी थाना क्षेत्र का है। जहां पिछले हफ्ते पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और ब्लैकमेल करने के आरोप में गामदेवी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

मिलने के बहाने किया रेप

महिला ने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से घरेलू कारणों की वजह से अलग ताड़देव इलाके में रह रही है। वह पास के एक क्लब में बैडमिंटन खेलने के लिए जाती थी। आरोपी युवक भी वहा आता था। इस दौरान दोनों का दोस्ती हो गई। दोनों मिलने लगे। कुछ दिन पहले आरोपी ने महिला को मिलने के बहाने बुलाया। दोनों मरीन ड्राइव के एक क्लब में मिले। जहां आरोपी ने उसकी कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया था । महिला ने पुलिस को बताया कि क्लब के बाद आरोपी महिला के घर गया। जहां आरोपी ने महिला को जबरन शराब पिलाई। फिर महिला का नशे में होने का फायदा उठाकर आरोपी ने उसका बलात्कार किया। इस दौरान उसके वीडियो और फोटो ले लिया। यह भी पढ़े: Chatthh Pooja के लिए बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस में हुए हादसे का असली सच आया सामने, 21 हुए थे घायल

रुपए न देने पर वीडियो वायरल करने की दी धमकी

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने महिला से रुपए मांगे, तो शुरूआत में महिला ने आरोपी को 3.33 लाख रुपये दे दिए थे। लेकिन इसके बाद से आरोपी लगातार रुपए की मांग करने लगा। जब महिला ने रुपए देने से मना किया, तो आरोपी महिला को वीडियो उसके पति और परिवार को भेजने की धमकी देने लगा। और महिला पर मिलने का दबाव बनाने लगा। यह भी पढ़े: यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दे, सभी को मिलेगी कन्फर्म टिकट, रेलवे ने दी गुडन्यूज- कब मिलेगा तोहफा?

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

महिला मे आरोपी की धमकी से परेशान होकर गामदेवी थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 384 (जबरन वसूली) के तहत मामला दर्ज कर लिया था। आज पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है।


Topics:

---विज्ञापन---