---विज्ञापन---

देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को ब्लैकमेल करने वाली डिजाइनर का पिता गुजरात से गिरफ्तार, 5 राज्यों में दर्ज हैं 17 केस

Mumbai News: मुंबई पुलिस ने सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। वह महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता को रिश्वत देने और ब्लैकमेल करने वाली डिजाइनर अनिक्षा का पिता है। उस पर पांच राज्यों में 17 केस दर्ज हैं। इससे पहले 16 मार्च को डिजाइनर अनिक्षा जयसिंघानी को […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 20, 2023 16:39
Share :
Anil Jaisinghani, Amruta Fadanvis Blackmail Case, Aniksha, Mumbai News, Devendra Fadanvis
अनिल करीब आठ साल से फरार चल रहा था।

Mumbai News: मुंबई पुलिस ने सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। वह महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता को रिश्वत देने और ब्लैकमेल करने वाली डिजाइनर अनिक्षा का पिता है। उस पर पांच राज्यों में 17 केस दर्ज हैं।

इससे पहले 16 मार्च को डिजाइनर अनिक्षा जयसिंघानी को गिरफ्तार किया गया था। उसे 21 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। उस पर अमृता फडणवीस को रिश्वत देने और ब्लैकमेल करने के आरोप में पकड़ा गया था।

---विज्ञापन---

जानें अनिल जयसिंघानी से जुड़े पांच बड़ी बातें

  • कथित सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी के खिलाफ 17 मामले दर्ज हैं और वह कम से कम पांच राज्यों में वांछित है।
  • अनिल जयसिंघानी को सट्टेबाजी के मामलों में पहले तीन बार गिरफ्तार किया जा चुका है। हाल ही में गिरफ्तारी से पहले वह करीब आठ साल से फरार चल रहा था।
  • अनिल जयसिंघानी कथित तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों के दौरान करोड़ों का सट्टा लगाते थे और बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी और प्रतिभूति इकाई (एसीएसयू) के रडार पर थे।
  • 2015 में अनिल जयसिंघानी के दो घरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के गुजरात डिवीजन द्वारा छापा मारा गया था। उस पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे थे।
  • अनिल जयसिंघानी के सट्टेबाजी नेटवर्क के कथित तौर पर दुबई और कराची स्थित शीर्ष सट्टेबाजी सिंडिकेट के साथ संबंध हैं।

2021 से अमृता के संपर्क में थी अनिक्षा

अमृता का आरोप है कि अनीक्षा ने अपने पिता के खिलाफ दर्ज केस को खत्म करने के लिए एक करोड़ की रिश्वत की पेशकश की थी। अमृता ने इस बाबत 20 फरवरी को केस दर्ज कराया था।

अमृता फडणवीस एक बैंकर हैं। अनीक्षा नवंबर 2021 में उनके संपर्क में आई थी। अमृता का आरोप है कि अनीक्षा के पिता अनिल जय सिंघानी क्रिकेट सट्टेबाज हैं। उनके खिलाफ कई केस दर्ज हैं। अनीक्षा ने केस खत्म कराने के लिए एक करोड़ रुपए की पेशकश की थी। लेकिन उसके वह ब्लैकमेल और धमकाने लगी। इस पर अमृता ने केस दर्ज कराया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IndiGo Flight: बैंकॉक से मुंबई आ रही फ्लाइट में यात्री की हार्टअटैक से मौत, 3 दिन में दूसरी घटना

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Mar 20, 2023 04:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें