नवी मुंबई के उलवे में टैक्सी ड्राइवर की हत्या कर फरार हुए प्रेमी जोड़े को नासिक से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी हत्या के बाद मृतक की टैक्सी लेकर फरार हो गए थे, लेकिन सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। उलवे पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने बताया कि वे अक्सर मृतक की टैक्सी से ड्राइवर की गाड़ी से पुणे आते-जाते रहते थे।
क्यों की थी टैक्सी ड्राइवर की हत्या
इस बीच उसने इनके कुछ अश्लील वीडियो बना लिए थे, जिन्हें दिखाकर वह लड़की को ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर रहा था। जिससे नाराज होकर दोनों ने मिलकर हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी थी।
वारदात के बाद आरोपी टैक्सी लेकर फरार
इस वारदात के बाद वे उसकी टैक्सी लेकर भाग गए। गाड़ी अच्छे से चलानी नहीं आती थी। इसलिए वे पुणे में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। बाद में पुणे से तो वे बच निकले थे, लेकिन नासिक में वे पकड़े गए, जहां पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने मृतक का शव उसके घर से बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने थामा BJP का दामन, पिछले साल लिया था संन्यास; PM मोदी को बताया…