---विज्ञापन---

पत्नी पैर नहीं छूती… हनीमून ड्रेस वल्गर था… महिला वकील की तलाक की वजहों वाली पोस्ट क्यों हो रही वायरल?

Mumbai Lawyer Share Divorce Reason On Instagram: भारतीय सामाजिक व्यवस्था में तलाक और विवाह दो महत्वपूर्ण कारक है। अक्सर तलाक से जुड़े मामलों में पति-पत्नी के बीच सामान्य वजहें सामने आती है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 15, 2023 19:50
Share :
Mumbai Lawyer Share Divorce Reason On Instagram
Mumbai Lawyer Share Divorce Reason On Instagram

Mumbai Lawyer Share Divorce Reason On Instagram: भारतीय सामाजिक व्यवस्था में तलाक और विवाह दो महत्वपूर्ण कारक है। अक्सर तलाक से जुड़े मामलों में पति-पत्नी के बीच सामान्य वजहें सामने आती है। लेकिन मुबंई की एक महिला वकील ने तलाक की कई वजहें बताई है जिन्हें जान आप भी हैरान रह जाएंगे। उनकी तलाक की वजहें इंटरनेट पर चर्चा की विषय बन गई है। इस महिला वकील का नाम तान्या अपाचू कौल है। महिला वकील कहती हैं कि सबसे ज्यादा चर्चित वजह यह थी कि महिला के पति उसे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और झगड़ा नहीं करते हैं।

महिला वकील ने बताई तलाक की वजहें

महिला वकील ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि आजकल तलाक के मामले बढ़ गए है। वकील ने तलाक की वजहें भी बताई। उन्होंने बताया कि एक मामले में तो तलाक इसलिए हुआ क्योंकि पति को हनीमून के दौरान पत्नी का ड्रेस वल्गर लगा था। एक अन्य मामले में पति यूपीएससी की तैयारी कर रहा था वह पत्नी को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहा था। वहीं उन्होंने बताया कि कुछ अन्य कारणों में पत्नी का पति के पैर नहीं छूना और पत्नी को खाना बनाना नहीं आना भी शामिल हैं।

यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट

महिला की यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है। इंस्टाग्राम पर अब तक इस पोस्ट को 1.9 मिलियन लोग देख चुके हैं। वहीं महिला वकील ने कैप्शन में लिखा कि आखिर शादी क्यों करना है? वकील की इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा शादी से पहले काउंसिलिंग जरूरी हो गई है। वहीं एक महिला यूजर ने लिखा कि मतलब इनको पूनम जैसी सुशील आज्ञाकारी साड़ी पहनकर घर संभालने वाली चाहिए जो सिर्फ जी जी जी करे चाहे आप लाखों कमाओ लेकिन बीवी तो बस सुनने वाली चाहिए।

 

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 15, 2023 07:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें