मुंबई में लगातार भारी बारिश के चलते टेक्निकल फॉल्ट के कारण मैसूर कॉलोनी स्टेशन के पास मोनो रेल ट्रैक पर रुक गई है1 पिछले 1 घंटे से फंसे यात्रियों को निकालने का काम जारी है।
टेक्निकल फॉल्ट के कारण मोनो रेल रुकी
बता दें, टेक्निकल फॉल्ट के कारण मोनो रेल ट्रैक पर ही रुकी रही। इससे अंदर काफी संख्या में यात्री फंसे रहे। उनको बाहर निकालने का काम लगातार जारी है। मैसूर कॉलोनी स्टेशन के पास एक मोनोरेल ट्रेन में बिजली आपूर्ति में मामूली समस्या आ गई है, जिससे ये समस्या सामने आ गई।
---विज्ञापन---
अन्य लाइन पर सेवाएं चल रही हैं
मोनोरेल ट्रेन के संचालन और रखरखाव टीमें मौके पर मौजूद हैं और इसे जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रही हैं। फिलहाल, वडाला और चेंबूर के बीच सिंगल लाइन पर सेवाएं सुचारु रूप से चल रही हैं। जल्द से जल्द सामान्य सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी। इसके अलावा मोनो रेल में फंसे यात्रियों का क्रेन से रेस्क्यू किया जा रहा है।
---विज्ञापन---
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस घटना के कारणों की जांच की जाएगी। मुंबई में चेंबूर और भक्तीपार्क के बीच एक मोनोरेल कुछ तकनीकी कारणों से फंस गई है। एमएमआरडीए, फायर ब्रिगेड और नगर निगम सहित सभी एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं। सभी यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
इसलिए किसी को भी चिंता करने या घबराने की जरूरत नहीं है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा। सभी से शांति बनाए रखने का अनुरोध करता हूं। मैं एमएमआरडीए आयुक्त, नगर निगम आयुक्त, पुलिस और सभी एजेंसियों के साथ संपर्क में हूं।
ये भी पढ़ें- 250 से ज्यादा उड़ानों पर असर, 12 फ्लाइट को गो अराउंड के निर्देश… मुंबई में भारी बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें