मुंबई के एक रेलवे टर्मिनस स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, स्टेशन के प्लेटफॉर्म की सफाई करते हुए मशीन रेलवे ट्रैक पर गिरकर टूट गई। हालांकि, मौके पर मोटरमैन की सतर्कता दिखाई और ट्रेन को रोक दिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
रेलवे ट्रैक पर गिरी सफाई की मशीन
यह बड़ी घटना मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन (CSMT) की है। जानकारी के अनुसार, सीएसटी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर सफाई के दौरान मशीन रेलवे ट्रैक पर गिर गई। वहीं सामने से एक लोकल ट्रेन आ रही थी, लेकिन मोटरमैन ने तुरंत लोकल ट्रेन के लोको पायलट को खतरे का सिग्नल देते हुए ट्रेन रोकने का इशारा किया। जिसे देख लोको पायलट ने रोक दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
यह भी पढ़ें: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर को लेकर बड़ा अपडेट, प्रोजेक्ट पर होगी राइडरशिप स्टडी
क्या है वायरल वीडियो में?
जानकारी के अनुसार, इस सफाई मशीन में ऐसी बैटरियों से लैस होती है, जो काफी ज्वलनशील होती हैं। इसलिए जैसे ही मशीन ट्रैक पर गिरी, इससे हादसे की आशंका बढ़ गई। घटना के वायरल वीडियो में कर्मचारियों को ट्रैक से टूटी हुई मशीन के टुकड़े हटाते हुए देखा जा सकता है। ट्रैक से मशीन के टुकड़े हटाने में काफी समय लग गया था। इसकी वजह से स्थानीय स्टेशन के बाहर ट्रेन काफी देर तक रुकी रही।