---विज्ञापन---

महाराष्ट्र में टोल वसूली का विवाद गहराया, MNS अध्यक्ष राज ठाकरे बोले- जरूरत पड़ी तो टोल जला देंगे

Maharashtra Toll Tax Controversy: राज ठाकरे का कहना है कि अगर छोटे वाहनों से टोल की वसूली बंद नहीं हुई तो हमारे लोग उसका विरोध करेंगे। जरूरत पड़ने पर टोल जला भी देंगे।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 9, 2023 15:13
Share :
MNS Chief Raj Thackeray
MNS Chief Raj Thackeray

Maharashtra Toll Tax Controversy: महाराष्ट्र में टोल टैक्स वसूलने का विवाद गहरा गया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने सरकार को टोल बैरियर जला देने कही धमकी दी है। उन्होंने टोल वसूली को सबसे बड़ा स्कैम बताया और कहा कि अगर छोटे वाहनों से टोल की वसूली बंद नहीं हुई तो हमारे लोग उसका विरोध करेंगे। जरूरत पड़ने पर टोल जला भी देंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए 4 नेताओं के वीडियो

राज ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टोल बंद करने को लेकर महाराष्ट्र के 4 नेताओं के 7 वीडियो क्लिप प्ले करते हुए उनके बयान सुनाए, जिनमें सभी नेता टोल बंद करने को लेकर, महाराष्ट्र को टोल मुक्त करने को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। राज ठाकरे ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोपीनाथ मुंडे, उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार का वीडियो क्लिप प्ले किया।

---विज्ञापन---

टोल वसूली के पैसे पर भी सवाल उठाए गए

राज ठाकरे ने कहा कि टोल से जो पैसा आता है, वह कहां जा रहा है? टोल वसूलने के बाद भी सड़कों की हालत खराब है। हमारे आंदोलन के बाद कुल 67 टोल बंद किए गए। देवेंद्र फडणवीस अगर यह कह रहे हैं कि राज्य में दोपहिया, 3 पहिया और 4 पहिया वाहनों के लिए टोल माफ कर दिया गया है तो आज तक टोल के नाम पर वसूली गई रकम कहां गई?

सरकार पर झूठ बोलने के भी आरोप लगाए

राज ठाकरे ने कहा कि या तो राज्य सरकार झूठ बोल रही है या फिर टोल कंपनियां लूट रही हैं। मैं जल्द ही टोल के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से मिलूंगा और उनके सामने अपनी बात रखूंगा। अगर देवेंद्र फडणवीस कह रहे हैं कि छोटे वाहनों के लिए टोल माफ़ कर दिया गया है तो आम लोगो से पैसा क्यों वसूला जा रहा है? जल्द ही मेरे महाराष्ट्र सैनिक टोल बूथ पर खड़े होकर इसकी जांच करेंगे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 09, 2023 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें