---विज्ञापन---

‘हवा में उड़ा दिए दो लाख रुपए…’, पंचायत अफसर की रिश्वतखोरी से गुस्से में था सरपंच, देखें VIDEO

Maharashtra: महाराष्ट्र के संभाजीनगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सरकारी कामकाज और रिश्वतखोरी से नाराज होकर एक सरपंच ने पंचायत के सामने दो लाख रुपए के नोट हवा में उड़ा दिए। उसने एक अधिकारी पर कुआं बनवाने की फाइल को मंजूर किए जाने के लिए 12 फीसदी कमीशन मांगी थी। […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 19, 2024 17:27
Share :
Maharashtra, Sarpanch, Sambhajinagar, Viral Video

Maharashtra: महाराष्ट्र के संभाजीनगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सरकारी कामकाज और रिश्वतखोरी से नाराज होकर एक सरपंच ने पंचायत के सामने दो लाख रुपए के नोट हवा में उड़ा दिए। उसने एक अधिकारी पर कुआं बनवाने की फाइल को मंजूर किए जाने के लिए 12 फीसदी कमीशन मांगी थी। फिलहाल सरपंच का वीडियो वायरल है।

जरूरत पड़ी तो ऐसे ही नोटों की बारिश करूंगा

ये पूरा मामला संभाजीनगर जिले के गेवराई पायगा गांव का है। सरपंच मांगेश सांबले शुक्रवार को पंचायत समिति पहुंचे। यहां उनके गले में नोटों की माला थी। उन्होंने गुस्से में आकर नोटों की गड्डी हवा में उड़ाना शुरू कर दिया। वे नारे लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो गरीब किसानों के लिए वे ऐसे ही नोटों की बारिश कर देंगे। उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने आरोप लगाया कि समिति के एक अधिकारी ने कुआं बनवाने के प्रस्ताव को मंजूर करने के नाम मांगी है।

सरपंच ने कहा- कमीशन के चक्कर में 20 प्रस्ताव लटके

सरपंच मांगेश ने यह भी बताया कि पंचायत समिति के ऑफिस ने हर प्रोजेक्ट को पास करने के लिए फिक्स कमीशन रखा है। 20 प्रपोजल पेंडिंग हैं। अब गरीब शख्स कहां से कमीशन दे। इससे गांव का विकास वंचित हो रहा है। इसलिए वे विरोध जताने पहुंचे थे। ज्यादातर नोट मंगेश को वापस मिल गए हैं। कुछ बच्चों ने नोट वहां से उठा लिए थे, वे नहीं मिले।

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा अंजाम, तू और सलमान फिक्स, सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भेजा धमकी भरा मैसेज

(Provigil)

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Apr 01, 2023 11:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें