Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

महाराष्ट्र में दुर्लभ मामला… मां के पेट में पल रहे शिशु में मिला भ्रूण; डॉक्टरों ने बताई ये वजह

Maharashtra Rare Case: महाराष्ट्र में अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक गर्भवती महिला के पेट में पल रहे शिशु में भ्रूण मिला है। डॉक्टरों के इसके पीछे खास वजह बताई है। इस मामले के बारे में जानते हैं।

Maharashtra News: महाराष्ट्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला 35 सप्ताह की प्रेग्नेंट थी, नॉर्मल स्कैन के दौरान पता लगा कि उसके गर्भ में जो शिशु पल रहा है, उसके अंदर एक भ्रूण है। इस तरह के मामले दुर्लभ सामने आते हैं। गर्भ में शिशु के विकास को लेकर पहले भी चौंकाने वाले मामले सामने आ चुके हैं। 32 साल की गर्भवती महिला मूल रूप से बुलढ़ाणा जिले की रहने वाली है। विशेषज्ञों के अनुसार यह बेहद दुर्लभ स्थिति मानी जाती है, जब भ्रूण के अंदर विकृत भ्रूण आ जाता है। यह भी पढ़ें:आसमान से बरस रही हैं मकड़ियां, नजारा देख हैरत में पड़े लोग; जानें क्या है वजह दरअसल 35 सप्ताह की प्रेग्नेंट महिला अपने रेगुलर चेकअप के लिए अस्पताल आई थी, तभी महिला को इस बारे में पता लगा। महिला की सोनोग्राफी की गई, रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों को पता लगा कि भ्रूण के अंदर कुछ है। इसके बाद जांच की गई तो पता लगा कि गर्भ में पल रहे शिशु के अंदर भ्रूण है। NBT की रिपोर्ट के अनुसार उसी अस्पताल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रसाद अग्रवाल ने 'भ्रूण में भ्रूण' को दुर्लभ मामला बताया।

5 लाख महिलाओं में 1 के साथ होता है ऐसा

उन्होंने कहा कि 5 लाख गर्भवती महिलाओं में किसी एक के साथ ऐसा होता है। दुनियाभर में अब तक ऐसे लगभग 200 केस प्रसव के बाद सामने आ चुके हैं। भारत की बात करें तो अब तक लगभग 10-15 केस सामने आ चुके हैं। डॉक्टरों के अनुसार ऐसे मामले पहले पकड़ में कम ही आते हैं। डिलीवरी के बाद ही ऐसे मामलों का पता लगता है। यह भी पढ़ें : ज्यादा दुकान चलने से जलते थे पड़ोसी! दुकानदार पर बरसाए लात-घूंसे विशेष बात यह है कि प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को कोई समस्या भी नहीं होती, जिसकी वजह से भी पता नहीं चल पाता। सर्जरी से ऐसे मामलों का इलाज किया जाता है। शिशु के अंदर से भ्रूण को सफलतापूर्वक हटाया जा सकता है। सर्जरी के कुछ समय बाद ही शिशु रिकवर कर लेता है। उसे कोई और समस्या भी नहीं होती है। भ्रूण के अंदर भ्रूण क्यों बनता है, अभी तक इसकी वजह डॉक्टरों को नहीं पता लग पाई है।


Topics:

---विज्ञापन---