मासूम बच्ची ने अपने ही पिता, चाचा और चचेरे भाई पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) किया था। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। छात्रा ने अपने साथ हुई दरिंदगी की कहानी खुद अपने मुंह से सुनाई। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और तीनों को गिरफ्तार किया।
बच्ची ने बताई आपबीती
स्कूल में चल रहे एक स्पेशल सेशन के दौरान पुलिस को छात्रा ने अपने साथ हुई यौन शोषण की घटना के बारे में बताया। इस मामले पर छात्रा ने बताया कि ये गंदा काम उसके साथ जुलाई 2023 में उसके चचेरे भाई ने किया। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इस डर के चलते छात्रा ने ये बात किसी को नहीं बताई थी।
ये भी पढ़ें- ‘गृह मंत्री का मर्डर…दाऊद के लिए वसूली..छोटे शकील का साला’, अब ऊपर पहुंचा आरिफ ‘भाईजान’
पिता के साथ-साथ चाचा ने भी नहीं बख्शा
अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बच्ची ने रोते-रोते बताया कि जनवरी 2024 में उसके चाचा ने भी उसके साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट किया। यहीं नहीं फिर उसके पिता ने भी इस काम को अंजाम दिया।
पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार
इस मामले में पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने उसके पिता, चचेरे भाई और चाचा को गिरफ्तार कर इंडियन पेनल कोड और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम/कंजर्वेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
मां का बयान होगा दर्ज
इस मामले में पुणे पुलिस के इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर अशोक गांधले ने बताया कि जिस दौरान स्कूल में ये सेशन चल रहा था। ये सारी बात बच्ची ने अपनी टीचर को बताई और फिर टीचर ने पुलिस को बुलाकर सारा मामला बताया। मामला खुलने पर पॉक्सो एक्ट के तहत सभी जरूरी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मामला दर्ज किया गया। फिलहाल इस मामले में बच्ची की मां का भी बयान दर्ज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- UPA में मंत्री…4 बार की सांसद…चंद्रकांता पाटिल कौन? जिन्होंने महाराष्ट्र में BJP को दिया झटका
ये भी पढ़ें- ‘कोई छोटा-बड़ा भाई नहीं…सभी समान…’ शरद पवार ने दिखाए तेवर, सीट बंटवारे पर पेंच फंसना तय