महाराष्ट्र के पालघर में दवा कंपनी में गैस रिसाव से 4 लोगों की मौत हो गई। पालघर के तारापुर-बोईसर औद्योगिक क्षेत्र में एक दवा कंपनी में गैस रिसाव हुआ। पालघर जिले के तारापुर-बोईसर में एक दवा कंपनी में नाइट्रोजन गैस लीक होने से 4 लोगों की मौत हो गई और 2 गंभीर बताए जा रहे हैं। घायलों को मौके पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
आपको बता दें, फार्मा कंपनी में एल्बेन्डाजोल दवा बनाई जा रही थी कि तभी मेडिसिन में नाइट्रोजन गैस मिलाते समय अचानक लीकेज हो गई। इसके बाद दवा पर काम कर रहे कर्मचारी बेहोश हो गए। उनको फटाफट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर के समय हुई है।
---विज्ञापन---
गैस लीकेज पर पाया काबू
हालांकि, टाइम रहते कंपनी की टीम ने गैस लीकेज को कंट्रोल कर लिया, जिससे बड़ा हादसा तो टल गया। फिर भी 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज चल रहा है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- CM फडणवीस ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे को किया कॉल, उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर मांगा समर्थन