मुंबई: महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ जा रही दो गाड़ियों से टकरा गई। इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं।
शादी से लौट रहे थे छात्र, कार का टायर फटने से हादसा
जानकारी के अनुसार, नासिक के एक नामी कॉलेज के 8 से 9 छात्र स्विफ्ट कार से दोस्त की शादी में गए थे। शाम को नासिक लौटते समय मोहदरी घाट स्थित गणपति मंदिर के पास अचानक उनकी कार का टायर फट गया। चालक के कार से नियंत्रण खोते ही कार सीधे डिवाइडर से पलट गई और सिन्नर की ओर आ रही इनोवा और स्विफ्ट कारों से टकरा गई। ये हादसा शाम पांच बजे करीब का बताया जा रहा है। जिन लोगों की मौत हुई है, वे सभी कॉलेज के छात्र थे।
औरपढ़िए -क्राइमसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंऔरपढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें