TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

महाराष्ट्र नगर निगम में राज ठाकरे को बड़ा नुकसान, 22 शहरों में MNS का नहीं खुला खाता; मुंबई ने दिया झटका

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में मतदान के बाद आज 16 जनवरी को वोटों की गिनती जारी है. इस बीच BMC की सियासत ठाकरे परिवार के हाथों से निकलकर बाजपा के पाले में जाती हुई दिखाई दे रही है. महाराष्ट्र में बीएमसी सहित 29 नगर महापालिका में हुए चुनाव में बीजेपी का पल्डा भारी नजर आ रहा है.

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में मतदान के बाद आज 16 जनवरी को वोटों की गिनती जारी है. इस बीच BMC की सियासत ठाकरे परिवार के हाथों से निकलकर बाजपा के पाले में जाती हुई दिखाई दे रही है. महाराष्ट्र में बीएमसी सहित 29 नगर महापालिका में हुए चुनाव में बीजेपी का पल्डा भारी नजर आ रहा है. इसके अलावा भाजपा नागपुर से लेकर पुणे तक में अपना मेयर बनाती दिख रही है, जबकि ठाकरे ब्रदर्स की जोड़ी पूरी तरह से फेल होती हुई दिखाई दे रही है.

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) की चुनावी मतगणना जारी है जिसमें भाजपा 90 सीटों पर आगे चल रही है. ये आंकड़े शाम तक बदल भी सकते हैं. भाजपा और शिंदे की शिवसेना इन चुनावों में बहुमत हासिल करती हुई दिखाई दे रही है.

---विज्ञापन---

महाराष्ट्र की 29 नगर महापालिका चुनाव में अभी तक के रुझानों से पता चलता है कि मुंबई की बीएमसी में भाजपा गठबंधन को प्रंचड जीत मिलती हुई दिख रही है, जबकि राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस (MNS) रूझानों में बेहद पीछे चल रही है और अभी तक दहाई अंक भी पार नहीं कर पाई है.

---विज्ञापन---

महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव में राज ठाकरे की MNS का प्रदर्शन कैसा रहा?

महाराष्ट्र में बीएमसी सहित 29 नगर महापालिका क्षेत्र में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं. वहीं, अभी तक के नतीजों की बात करें तो बीजेपी को 1,064 वार्ड़ों में बढ़त मिली है और वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 282 वार्ड में बढ़त मिली है. उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के हिस्से में अभी तक 109 वार्ड ही आए हैं/ बढ़त बनाए हुए है. वहीं, अजित पवार की पार्टी एनसीपी 113 सीटों पर आगे है.

कांग्रेस की बात करें तो महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में कांग्रेस 222 सीटों पर आगे चल रही है और राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस 12 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, राज ठाकरे की पार्टी मुंबई की कुल 277 सीटों में से 5 सीट पर ही बढ़त हासिल कर पाई है.

22 शहरों में राज ठाकरे की पार्टी का हुआ सफाया

पुणे की 165 सीटों पर चुनाव हुए हैं, जिसमें 122 सीट पर रुझान आ चुके हैं. पुणे में राज ठाकरे की पार्टी का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है.

पुणे नगर महापालिका ही नहीं मीरा-भायंदर, वसई-विरार, भिवंडी, पनवेल, नागपुर, पिंपरी-चिंचवड़, संभाजीनगर, कोल्हापुर, सांगली-मिरज, सोलहपुर, मालेगांव, जलगांव, धुले, इचलकरंजी, नांदेड़, परभणी, जलाना, लातूर, अमरावती, अकोला और चंद्रपुर में राज ठाकरे की पार्टी को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है.


Topics:

---विज्ञापन---