---विज्ञापन---

महाराष्ट्र में ISIS मॉड्यूल को लेकर NIA ने दाखिल की चार्जशीट, 5 बड़े खुलासे

Maharashtra ISIS Module NIA's Charge Sheet: NIA को शरजील शेख के मोबाईल फोन से आतंकी गतिविधियों से जुड़े कई चौकाने वाले वीडियो सबूत मिले हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 3, 2024 18:12
Share :

Maharashtra ISIS Module NIA Charge Sheet (इंद्रजीत सिंह): महाराष्ट्र में ISIS आतंकी मॉड्यूल को लेकर NIA द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में कई बड़े खुलासे किए गए हैं। चार्जशीट के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी ने आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए ISIS से जुड़े सहयोगी संगठन को फंड मुहैया कराया था। आरोपी शरजील शेख ने अपने कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया था, इतना ही नहीं इस खाते से सीरिया स्थित संगठन ‘द मर्सीफुल हैंड्स’ को 176 डॉलर (14,600 रुपए) का दान भी दिया गया था।

आरोपी के फोन में मिले चौकाने वाले वीडियो

NIA को शरजील शेख के मोबाईल फोन से चौकाने वाले वीडियो सबूत मिले हैं, जो साबित करते हैं कि वो सक्रिय आतंकी गतिविधियों में शामिल था। इन वीडियो में ISIS  का झंडा था, लोग मास्क पहने हुए थे,चेहरे ढके हुए थे, हथियार ले जाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं कुछ वीडियो में ISIS के आतंकी फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा, बमबारी फुटेज और ISIS के खलीफा के भाषण वाले वीडियो शामिल हैं। इसके साथ ही इस्लामिक स्टेट द्वारा प्रकाशित भारत विलायक और पाकिस्तान विलायक पर भी वीडियो मिला है।

---विज्ञापन---

 

इंटरनेट प्रोटोकॉल

इसके अलावा यूजर की पहचान और इंटरनेट प्रोटोकॉल, आईपी एड्रेस को छुपाने के लिए मोबाइल फोन में प्रोटॉन वीपीएन एप्लिकेशन का उपयोग दिखाने वाली स्पेट बाय स्टेप प्रोसेस का वीडियो शामिल है। लोन वुल्फ हमले और ISIS आतंकवादी द्वारा किसी अन्य व्यक्ति का सिर काटने आदि  का भी वीडियो फोन से मिला है।

मुस्लिम युवाओं को आतंकी बनाना था मकसद

इसके पास से वॉयस ऑफ हिंद पत्रिका की एक प्रति मिली है ,जिसका उद्देश्य भारतीय मुसलमानों को जिहाद छेड़ने और देश में हमले करने के लिए सक्रिय रूप से भर्ती करना और प्रोत्साहित करना था, पत्रिका की सामग्री का उद्देश्य भारतीय मुस्लिम समुदाय को शेष समाज से अलग करना, मुस्लिम युवाओं को आतंकवाद और उग्रवाद की ओर बढ़ने और देश में जिहादी हिंसा को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

यह भी पढ़ें: Video Viral: दिल्ली में 5 रुपये के लिए लोगों पर SUV चढ़ाने की कोशिश

NIA की जांच में वॉइस ऑफ खुरासान पत्रिका और खिलाफत पत्रिका, जिसमें भारत, इराक, पाकिस्तान, पश्चिम अफ्रीका खुरासान, यमन, पूर्वी एशिया, सोमालिया के मुसलमानों द्वारा ली गई बयान, ISIS द्वारा की जा रही हत्याएं शामिल हैं। फोन में मिले वीडियो में इस्लामिक कट्टरपंथी उपदेशक अहमद मूसा जिब्रील के भाषण भी शामिल हैं।

‘मुस्लिम उम्माह में एकता’ और ‘महत्वपूर्ण’

आरोपियों द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप चैट ग्रुप पर जुबैर मैसेज, यूट्यूब लिंक, हिंसक जिहाद से जुड़े वीडियो, आईएसआईएस के सपोर्टिंग पोस्ट, खिलाफत पर मैसेज, डॉ. इसरार अहमद और अनवर अवलाकी के वीडियो पोस्ट करता था। समूह के नाम  ‘मुस्लिम उम्माह में एकता’ और ‘महत्वपूर्ण’ थे।

आतंकियों का DIY किट

ताबिश सिद्दीकी और जुल्फिकार ऐल बड़ौदावाला ने बयान के अनुसार, इस बारे में ISIS के साथ एक मेल शेयर किया गया था। सिद्दीकी ने अन्य आरोपियों और संपर्कों के साथ DIY किट शेयर किया था। मुंबई से सटे भिवंडी के पास पडघा-बोरीवली में तौहीद, जुम्मा और जिहाद का प्रचार किया जाता है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 03, 2024 06:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें