---विज्ञापन---

मुंबई

‘मैं मोदी-योगी का दुश्मन हूं…’, महाराष्ट्र में गरजे ओवैसी, उद्धव-शरद पर दिया ये बयान

Akbaruddin Owaisi Slams on PM Modi and CM Yogi: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी और पीएम मोदी पर शहरों के नाम बदलने को लेकर निशाना साधा। इतना ही नहीं उन्होंने शरद पवार और उद्धव ठाकरे को भी आड़े हाथो लिया।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Nov 6, 2024 12:19
Akbaruddin Owaisi Slams on Narendra Modi Yogi Adityanath
Akbaruddin Owaisi

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र चुनाव 2024 को लेकर औरंगाबाद में एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का दुश्मन हूं। ओवैसी ने शहरों के नाम बदलने को लेकर निशाना साधते हुए कहा क्या नाम बदलने से रोजी रोटी मिल जाएगी, क्या किसानों की खुदकुशी रुक जाएगी। क्या नाम बदलने से बीमार को दवा मिल जाएगी।

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा मैं मोदी-योगी का दुश्मन हूं। ओवैसी ने आगे कहा सुना है प्रचार के लिए योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी आने वाले हैं। आपके आने के बाद अकबर भी आने वाला है। योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा बंटोगे तो कटोगे, लोग उनकी बुराई कर रहे हैं। लेकिन माॅब लिन्चिंग, घर वापसी के नाम पर, सर पर टोपी पहनने के नाम पर, दाढ़ी के नाम पर तुम काट रहे हो, क्या ये तुम्हारी नफरत हिंदुस्तान को कमजोर नहीं कर रही है। क्या ये मुल्क कमजोर नहीं हो रहा है?

---विज्ञापन---

जितना आपका हिंदुस्तान, उतना मेरा भी

मोदी और योगी जितना आपका हिंदुस्तान है, उतना मेरा भी है। योगी ने कहा कि जात-पात की सियासत नहीं करनी चाहिए। आप ये क्यों नहीं कहते हो कि मजहब की सियासत नहीं करनी चाहिए। हिंदुस्तान में जुल्म का शिकार अगर कोई है तो वो मुसलमान और दलित है। ये मुल्क जितना तिलक लगाने वाले और सिर पर पगड़ी बांधने वाले का है, उतना ही दाढ़ी रखने और टोपी रखने वाले का भी है।

ये भी पढ़ेंः उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के 5 नेताओं को निकाला, वोटिंग से पहले बागियों पर एक्शन

---विज्ञापन---

अकबरुद्दीन यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि हिंदुत्व पर अमल करने वाली पार्टियां शिवसेना और बीजेपी हैं। क्या उद्धव ठाकरे कांग्रेस को हिंदुत्व का पाठ पढ़ाने में कामयाब हुए या नहीं। या कांग्रेस धर्म निरपेक्षता का पाठ पढाने में कामयाब हई। बीजेपी ने अजित पवार और शिंदे को अपनी विचारधारा का पाठ पढ़ा दिया या अजित पवार ने अपने भ्रष्टाचार का सबक पीएम मोदी और योगी को समझा दिया।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में BJP ने 40 बागियों को निकाला, विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी का बड़ा एक्शन

First published on: Nov 06, 2024 12:19 PM

संबंधित खबरें