TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

गिरीश महाजन कौन? कैबिनेट मंत्री की ली शपथ, महाराष्ट्र सरकार का कहा जाता है ‘संकटमोचन’

Maharashtra cabinet expansion 2024 महाजन को महाराष्ट्र सरकार का 'हनुमान' कहा जाता है। गिरीश महाजन की राज्य की राजनीति में वरिष्ठ नेताओं में गिनती है।

शपथ लेते गिरीश महाजन
Maharashtra cabinet expansion: महाराष्ट्र में आज देवेंद्र फडणवीस सरकार की कैबिनेट का विस्तार हुआ है। जानकारी के अनुसार नई कैबिनेट के लिए यहां कुल 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। बता दें इसमें बीजेपी के 19, शिवसेना शिंदे गुट के 11 और सबसे कम एनसीपी अजित पवार के 9 विधायकों ने शपथ ली है। शपथ ग्रहण में एक नाम काफी सुर्खियों में है, ये है जमनेर सीट से विधायक गिरीश महाजन का। महाजन उस समय मीडिया में काफी चर्चा में आए थे जब बीते दिनों चुनाव नतीजों के बाद पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे की नाराजगी की सुगबुगाहट थी। महाजन ने उस समय शिंदे से कई बैठक की और मीडिया में आकर सबकुछ ठीक होने का बयान दिया था। ये भी पढ़ें:  कौन हैं नरेंद्र भोंडेकर? मंत्री पद नहीं मिलने पर Maharashtra मंत्रिमंडल विस्तार से पहले ही दिया इस्तीफा

2024 से पहले 2019, 2014 और 2009 में भी रहे विधायक 

महाजन को महाराष्ट्र सरकार का 'हनुमान' कहा जाता है। गिरीश महाजन की राज्य की राजनीति में वरिष्ठ नेताओं में गिनती है। गिरीश महाजन राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस के काफी करीबी मानें जाते हैं। बता दें 2024 से पहले वह 2019, 2014 और 2009 में बीजेपी के टिकट पर जमनेर विधानसभा चुनाव से चुनाव जीत चुके हैं।

कौन हैं गिरीश महाजन?

जानकारी के अनुसार जमनेर विधानसभा क्षेत्र जहां से गिरीश महाजन आते हैं वह जलगांव जिले में आती है। इस विधानसभा सीट को गिरीश महाजन के कारण BJP का 'अभेद' किला भी कहा जाता है। 64 वर्षीय गिरीश की पत्नी का नाम साधना महाजन है। महाजन का जन्म 17 मई 1960 में जलगांव जिले में ही हुआ था और वर्तमान में वे बजरंगपुरा इलाके में रहते हैं। ये भी पढ़ें:  एकनाथ शिंदे ने दागी मंत्रियों को दिखाया बाहर का रास्ता, संजय राठौड़ कौन, क्यों मिला दोबारा मौका?


Topics:

---विज्ञापन---